Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

22301.

Explain the difficult types of modifications in plants that grow in Deserts?

Answer»

Adaptations in desert plants.

1. Leaves are reduced to spines so that there is little transpiration loss and water is stored in the tissues of the stem. 

2. They have deep root system. 

3. They store water in stems, (succulent stems) 

4. Xerophytes have thick cuticle to prevent water loss. 

5. They have high salt content to increase osmosis. 

6. Stomata are reduced in number to prevent water loss.

22302.

Mention 3 important canal systems each in North India and South India along with the states irrigated. 

Answer»

Canal Systems in North India 

1. Ganga Canal - UP & Bihar 

2. Nangal Dam Canal - Punjab and Haryana 

3. Indira Gandhi Canal - Dry areas of western Rajasthan 

Canal Systems in South India 

1. Godavari Canal - Maharashtra and Andhra Pradesh 

2. Tungabhadra Dam Canal - Karnataka and Andhra Pradesh 

3. Hirakud Dam Canal - Orissa 

4. Periyar Project Canal - Tamil Nadu 

5. Mettur Project Canal - Tamil Nadu

22303.

Give geographical reason:The continental slope is considered to be the boundary of continents.

Answer»

1. Continental slope lies beyond the continental shelf. 

2. The deep abyssal plain begins beyond the continental slope. Therefore, the continental slope is considered to be the boundary of continents.

22304.

What is called continental shelf?

Answer»

The land near the coast and submerged under the sea is called continental shelf.

22305.

Examine the following statements and correct the incorrect ones:(i) Abyssal plain lies beyond the continental shelf.(i) Around 51 per cent of the surface of the earth is covered by water.(iii) Natural gas and mineral oil can be obtained from the continental shelf.(iv) For survey purpose in India, the height of sea level at Kanyakumari is considered to be zero.(v) Active volcanoes are mostly seen in marine trenches.

Answer»

(i) Incorrect. 

Correct statement: Abyssal plain lies beyond the continental slope.

(ii) Incorrect. 

Correct statement: Around 71 per cent of the surface of the earth is covered by water.

(iii) Correct.

(iv) Incorrect. 

Correct statement: For survey purpose in India, the height of sea level at Chennai is considered to be zero.

(v) Correct.

22306.

What is called continental slope?

Answer»

The steeper slope of the sea bed beyond the extent of continental shelf is called continental slope.

22307.

Write in brief about the continental slope.

Answer»

1. The steep slope of the sea bed beyond the extent of continental shelf is called continental slope. 

2. The depth of the continental slope is from 200 metres to 3600 metres below the sea level. 

3. The continental slope is found to be comparatively narrower. 

4. The lower boundary of the continental slope is considered as the boundary of I continent.

22308.

Write in brief about the continental shelf.

Answer»

1. The land near the seacoast and submerged under the sea is called continental shelf. The depth of continental shelf is about 200 metres below the sea level. 

2. Continental shelf is found to be narrow along the coasts of some continents and broad along the coasts of some other continents. 

3. Being a shallowest part of the ocean bed, sunlight reaches up to continental shelf easily. As its effect, the food for fish like algae, plankton, etc. grows on a large scale on continental shelf. Therefore, continental shelf is useful for fishing occupation. 

4. Various minerals, natural gas and mineral oil, etc. can also be obtained from mining the continental shelf. For example, Mumbai High located on the continental shelf of the Arabian Sea is a source from where the mineral oil and natural gas is obtained.

22309.

What is marine oozes?

Answer»

1. Marine oozes is a type of marine deposit. 

2. Lava and ash erupting out of volcano, fine soil particles, remains of plants and animals, etc. get deposited on marine abyssal plains. Deposits of these materials on the abyssal plains are known as marine oozes. 

3. Marine oozes are in the form of fine clay. The percentage of remains of plants and animals in marine oozes is up to 30 per cent. 

4. Marine oozes are also useful to study marine life and the availability of minerals in the sea bed.

22310.

What is marine deposits?

Answer»

1. Marine deposit is a type of marine deposition. 

2. The rivers and glaciers flowing from the continent bring pebbles, clay, soil, etc. with them when they meet sea or ocean. 

3. These materials get deposited on the continental shelf. The deposits are known as marine deposits. 

4. Due to pressure of sea water and deposition of layers over layers of sediments, sedimentary rocks are formed. 

5. Marine life and the availability of minerals in the sea bed can be studied with the help of marine deposits.

22311.

Phytohormones are usually produced to in tips of: (a) root alone (b) stem alone (c) leaves alone (d) root, stem and leaves

Answer»

(d) root, stem and leaves

22312.

One single maize root apical meristem can give rise to more than: (a) 17,500 hew cells per hour (b) 18,500 new cells per hour (c) 19,000 new cells per hour(d) 500 new cells per hour

Answer»

(a) 17,500 hew cells per hour

22313.

Thickening and differentiation of cells take place during: (a) elongation phase (b) formative phase (c) maturation phase (d) flowering phase

Answer»

(c) maturation phase

22314.

Differentiated cells, after multiplication again lose the ability to divide and mature to perform specific functions. This is called: (a) plasticity(b) differentiation (c) dedifferentiation (d) redifferentiation

Answer»

(d) redifferentiation

22315.

Two samples of lead oxide were separately reduced to metallic lead by heating in a current of hydrogen. The weight of lead from one oxide was half the weight of lead obtained from the other oxide. The data illustrates _______. (A) law of reciprocal proportions (B) law of constant proportions (C) law of multiple proportions (D) law of equivalent proportions

Answer»

Correct option: (C) law of multiple proportions

22316.

What is the harmful effect of hyperacidity?

Answer» Ulcer development in stomach.
22317.

Explain the role of allosteric site in enzyme inhibition?

Answer»

Drugs can bind to different sites of enzyme called allosteric sites. It changes the shape of active site of enzyme such that substrate can’t recognize it and E-S complex is not formed and enzyme action is inhibited.

22318.

Explain the role of allosteric site in enzyme inhibition?

Answer»

Allosteric sites are the important sites of an enzyme other than the active site. When a drug molecule binds to the allosteric site the spatial arrangement of the active site changes in such a way that either activation of enzyme takes place or inhibition of enzyme takes place.

22319.

प्रयोग द्वारा आप ऐल्कोहॉल एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल में कैसे अंतर कर सकते हैं?

Answer»

सोडियम बाईकार्बोनेट से अभिक्रिया करने पर दोनों में अंतर प्राप्त होता है | सोडियम बाईकार्बोनेट ऐल्कोहॉल के साथ कोई क्रिया नहीं करते और न ही गैस उत्पन्न होती है | परन्तु एथेनॉइक अम्ल अभिक्रिया करने पर CO2 गैस उत्सर्जित होती है | 

22320.

‘तीसरी कसम’ में राजकपूर का महिमामय व्यक्तित्व किस तरह हीरामन की आत्मा में उतर गया है? स्पष्ट कीजिए।

Answer»

राजकपूर एक महान कलाकार थे। फ़िल्म के पात्र के अनुरूप अपने-आप को ढाल लेना वे भली-भाँति जानते थे। जब “तीसरी कसम” फ़िल्म बनी थी उस समय राजकपूर एशिया के सबसे बड़े शोमैन के रूप में स्थापित हो चुके थे। तीसरी कसम में राजकपूर का अभिनय चरम सीमा पर था। उन्हें एक सरल हृदय ग्रामीण गाड़ीवान के रूप में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने-आपको उस ग्रामीण गाड़ीवान हीरामन के साथ एकाकार कर लिया। इस फ़िल्म में एक शुद्ध देहाती जैसा अभिनय जिस प्रकार से राजकपूर ने किया है, वह अद्वितीय है। एक गाड़ीवान की सरलता, नौटंकी की बाई में अपनापन खोजना, हीराबाई की बाली पर रीझना, उसकी भोली सूरत पर न्योछावर होना और हीराबाई की तनिक-सी उपेक्षा पर अपने अस्तित्व से जूझना जैसी हीरामन की भावनाओं को राजकपूर ने बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया है। फ़िल्म में राजकपूर कहीं भी अभिनय करते नहीं दिखते अपितु ऐसा लगता है जैसे वे ही हीरामन हों। ‘तीसरी कसम’ फ़िल्म में राजकपूर का पूरा व्यक्तित्व ही जैसे हीरामन की आत्मा में उतर गया है।

22321.

‘राजकपूर जिन्हें समीक्षक और कलामर्मज्ञ आँखों से बात करने वाला मानते हैं’ के आधार पर राजकपूर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालिए।

Answer»

राजकपूर हिंदी फ़िल्म जगत के सशक्त अभिनेता थे। अभिनय की दुनिया में आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे उत्तरोत्तर सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते गए और अपने अभिनय से नित नई ऊचाईयाँ छूते रहे। संगम फ़िल्म की अद्भुत सफलता से उत्साहित होकर उन्होंने एक साथ चार फ़िल्मों के निर्माण की घोषणा की। ये फ़िल्में सफल भी रही। इसी बीच राजकपूर अभिनीत फ़िल्म ‘तीसरी कसम’ के बाद उन्हें एशिया के शोमैन के रूप में जाना जाने लगा। इनका अपना व्यक्तित्व लोगों के लिए किंवदंती बन चुका था। वे आँखों से बात करने वाले कलाकार जो हर भूमिका में जान फेंक देते थे। वे अपने रोल में इतना खो जाते थे कि उनमें राजकपूर कहीं नज़र नहीं आता था। वे सच्चे इंसान और मित्र भी थे, जिन्होंने अपने मित्र शैलेंद्र की फ़िल्म में मात्र एक रुपया पारिश्रमिक लेकर काम किया और मित्रता का आदर्श प्रस्तुत किया।

22322.

‘तीसरी कसम’ फ़िल्म को खरीददार क्यों नहीं मिल रहे थे?

Answer»

इस फिल्म में किसी भी प्रकार के अनावश्यक मसाले जो फिल्म के पैसे वसूल करने के लिए आवश्यक होते हैं, नहीं डाले गए थे। फ़िल्म वितरक उसके साहित्यिक महत्त्व और गौरव को नहीं समझ सकते थे इसलिए उन्होंने उसे खरीदने से इनकार कर दिया।

22323.

‘तीसरी कसम’ में राजकपूर और वहीदा रहमान का अभिनय लाजवाब था। स्पष्ट कीजिए।

Answer»

जिस समय फ़िल्म ‘तीसरी कसम’ के लिए राजकपूर ने काम करने के लिए हामी भरी वे अभिनय के लिए प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय हो गए थे। इस फ़िल्म में राजकपूर ने ‘हीरामन’ नामक देहाती गाड़ीवान की भूमिका निभाई थी। फ़िल्म में राजकपूर का अभिनय इतना सशक्त था कि हीरामन में कहीं भी राजकपूर नज़र नहीं आए। इसी प्रकार छींट की सस्ती साड़ी में लिपटी हीराबाई’ का किरदार निभा रही वहीदा रहमान का अभिनय भी लाजवाब था जो हीरामन की बातों का जवाब जुबान से । नहीं आँखों से देकर वह सशक्त अभिव्यक्ति प्रदान की जिसे शब्द नहीं कह सकते थे। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि फ़िल्म ‘तीसरी कसम’ में राजकपूर और वहीदा रहमान का अभिनय लाजवाब था।

22324.

राजकपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ के निर्माण के समय किस बात की कल्पना भी नहीं की थी?

Answer»

राजकपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ के निर्माण के समय कल्पना भी नहीं की थी कि फ़िल्म के पहले भाग के निर्माण में ही छह साल का समय लग जाएगा।

22325.

‘तीसरी कसम’ फ़िल्म को ‘सैल्यूलाइड पर लिखी कविता’ क्यों कहा गया है?

Answer»

‘तीसरी कसम’ फ़िल्म को सैल्यूलाइड पर लिखी कविता अर्थात् कैमरे की रील में उतार कर चित्र पर प्रस्तुत करना इसलिए कहा गया है, क्योंकि यह वह फ़िल्म है, जिसने हिंदी साहित्य की एक अत्यंत मार्मिक कृति को सैल्यूलाइड पर सार्थकता से उतारा; इसलिए यह फ़िल्म नहीं, बल्कि सैल्यूलाइड पर लिखी कविता थी।

22326.

फ़िल्म ‘तीसरी कसम’ का निर्माण किसने किया था?

Answer»

शिल्पकार शैलेंद्र ने।

22327.

‘तीसरी कसम’ फ़िल्म के नायक व नायिकाओं के नाम बताइए और फ़िल्म में इन्होंने किन पात्रों का अभिनय किया है?

Answer»

‘तीसरी कसम’ फ़िल्म के नायक राजकपूर और नायिका वहीदा रहमान थी। राजकपूर ने हीरामन गाड़ीवान का अभिनय किया है और वहीदा रहमान ने नौटंकी कलाकार ‘हीराबाई’ का अभिनय किया है।

22328.

‘तीसरी कसम’ जैसी फ़िल्म बनाने के पीछे शैलेंद्र की मंशा क्या थी?

Answer»

शैलेंद्र कवि हृदय रखने वाले गीतकार थे। तीसरी कसम बनाने के पीछे उनकी मंशा यश या धनलिप्सा न थी। आत्म संतुष्टि के लिए ही उन्होंने फ़िल्म बनाई।

22329.

लेखक के इस कथन से कि ‘तीसरी कसम’ फ़िल्म कोई सच्चा कवि-हृदय ही बना सकता था, आप कहाँ तक सहमत हैं? स्पष्ट कीजिए।

Answer»

लेखक के इस कथन से कि ‘तीसरी कसम’ फ़िल्म कोई कवि हृदय ही बना सकता था-से हम पूरी तरह से सहमत हैं, क्योंकि कवि कोमल भावनाओं से ओतप्रोत होता है। उसमें करुणा एवं सादगी और उसके विचारों में शांत नदी का प्रवाह तथा समुद्र की गहराई का होना जैसे गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं। ऐसे ही विचारों से भरी हुई ‘तीसरी कसम’ एक ऐसी फ़िल्म है, जिसमें न केवल दर्शकों की रुचियों को ध्यान रखा गया है, बल्कि उनकी गलत रुचियों को परिष्कृत (सुधारने) करने की भी कोशिश की गई है।

22330.

शैलेंद्र ने कितनी फ़िल्में बनाई?

Answer»

शैलेंद्र ने अपने जीवन में केवल एक ही फ़िल्म का निर्माण किया। ‘तीसरी कसम’ ही उनकी पहली व अंतिम फ़िल्म थी।

22331.

नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखिए- भय, मधुर, सभ्य, मूक, तरल, उपस्थिति, सुखद।

Answer»

निर्भय, कटु, असभ्य, वाचाल, ठोस, अनुपस्थित, दुखद।

22332.

‘तीसरी कसम’ फ़िल्म को कौन-कौन से पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है?

Answer»

1. राष्ट्रपति स्वर्णपदक से सम्मानित। 

2. बंगाल फ़िल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म को पुरस्कार। 

3. मास्को फ़िल्म फेस्टिवल में भी यह पुरस्कृत हुई।

22333.

नीचे दिए गए वाक्यांशों को पढ़िए- (क) श्याम का बड़ा भाई रमेश कल आया था। (संज्ञा पदबंध) (ख) सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की है। (विशेषण पदबंध) (ग) अरुणिमा धीरे-धीरे चलते हुए वहाँ जा पहुँची। (क्रिया विशेषण पदबंध) (घ) आयुष सुरभि का चुटकुला सुनकर हँसता रहा। (क्रिया पदबंध) ऊपर दिए गए वाक्य (क) में रेखांकित अंश में कई पद हैं जो एक पद संज्ञा का काम कर रहे हैं। वाक्य (ख) में तीन पद मिलकर विशेषण पद का काम कर रहे हैं। वाक्य (ग) और (घ) में कई पद मिलकर क्रमशः क्रिया विशेषण और क्रिया का काम कर रहे हैं। ध्वनियों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं और वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘पद’ कहलाता है; जैसे‘पेड़ों पर पक्षी चहचहा रहे थे।’ वाक्य में ‘पेड़ों’ शब्द पद है क्योंकि इसमें अनेक व्याकरणिक बिंदु जुड़ जाते हैं। कई पदों के योग से बने वाक्यांश को जो एक ही पद का काम करता है, पदबंध कहते हैं। पदबंध वाक्य का एक अंश होता है। पदबंध मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं- • संज्ञा पदबंध • क्रिया पदबंध • विशेषण पदबंध • क्रियाविशेषण पदबंध वाक्यों के रेखांकित पदबंधों का प्रकार बताइए- 1. उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था। 2. तताँरा को मानो कुछ होश आया। 3. वह भागा-भागा वहाँ पहुँच जाता। 4. तताँरा की तलवार एक विलक्षण रहस्य थी। 5. उसकी व्याकुल आँखें वामीरो को ढूंढने में व्यस्त थीं।

Answer»

1. विशेषण पदबंध 

2. क्रिया पदबंध 

3. क्रियाविशेषण पदबंध 

4. विशेषण पदबंध 

5. विशेषण पदबंध

22334.

द्वीप समूह के बारे में निकोबारियों का विश्वास स्पष्ट कीजिए।

Answer»

द्वीप समूह के बारे में निकोबारियों को यह विश्वास है कि प्राचीन काल में अंदमान द्वीप समूह का अंतिम दक्षिणी द्वीप-लिटिल अंदमान और कार निकोबार अविभाजित हुआ करते थे। यद्यपि आज उनके बीच 96 किलोमीटर दूरी है पर तब पूरा द्वीप समूह एक था।

22335.

तताँरा को पर्व-त्योहारों में विशेष रूप से क्यों बुलाया जाता था?

Answer»

तताँरा बेहद नेक और मददगार युवक था, जिसे निकोबारी बेहद प्रेम करते थे। वह सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता था। द्वीपवासियों की सेवा करना वह अपना कर्तव्य समझता था। अपने त्यागमयी स्वभाव के कारण वह सभी के आदर का पात्र था। इसी कारण उसे पर्व-त्योहारों में विशेष रूप से बुलाया जाता था।

22336.

तताँरा और वामीरो ने अपने प्रेम के लिए आत्मबलिदान देकर आनेवाली पीढ़ी को नई राह दिखाई। स्पष्ट कीजिए।

Answer»

तताँरा और वामीरो एक दूसरे को गहराई से प्रेम करते थे। वे जानते थे कि गाँव की परंपरा के अनुसार अलग-अलग गाँव के होने के कारण एक दूसरे के नहीं हो सकते हैं, फिर भी वे नियमपूर्वक मिलते रहे। उन्हें समझाने का प्रयास गाँववालों ने भी किया पर वे अडिग रहे। ‘पासा’ गाँव में आयोजित पशु-पर्व में तताँरा-वामीरो जब परस्पर बातें कर रहे थे तो वामीरो की माँ ने उन्हें देख लिया और खूब अपमानित किया। गाँववालों के सामने अकारण अपमानित किए जाने से तताँरा क्रोधित हो उठा और अपनी जादुई तलवार से धरती चाक करने लगा। 

इससे धरती दो भागों में बँट गई। तताँरा एक पर दूसरे पर वामीरो। तताँरा जब वामीरो के पास आना चाहता तो सफल न हुआ और समुद्र में वह गया। कुछ ऐसी ही स्थिति वामीरो के साथ हुई पर इस घटना के बाद निकोबारी अपने गाँव के अलावा अन्य गाँवों से भी वैवाहिक संबंध बनाने लगे। इस तरह स्पष्ट है कि तताँरा और वामीरो के बलिदान ने आगामी पीढ़ी को नई राह दिखाई।

22337.

रूपांतरित शैलें कैसे बनती हैं?

Answer»

आग्नेय शैल तथा परतदार शैल में दाब व ताप द्वारा परिवर्तन के फलस्वरूप रूपान्तरित शैलें बनती है।

22338.

‘किसी तरह आँचरहित एक ठंडा और ऊबाऊ दिन गुजरने लगा’ वाक्य में दिन के लिए किन-किन विशेषणों का प्रयोग किया गया है? आप दिन के लिए कोई तीन विशेषण और सुझाइए।

Answer»

उमस भरा लंबा थकाऊ दिन। 

सुंदर-सुहावना धूपदार दिन।

22339.

आग्नेय शैलों की विशेषताएँ लिखिए?

Answer»

आग्नेय शैलों की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं –

  1. ये शैल कठोर होती हैं। अन्न: अपरदन कम होता है।
  2. ये शैल रवेदार और दानेदार होती है।
  3. इन शैलों में परत नहीं पाई जाती है।
  4. इन शैलों में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं।
  5. इन शैलों का सम्बन्ध प्रायः ज्वालामुखी क्रिया से होता है।
  6. इन शैलों में बहुमूल्य खनिज पदार्थ (सोना, चाँदी, अभ्रक आदि) मिलते हैं।
22340.

नीचे दिए गए शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए- समुद्र, आँख, दिन, अँधेरा, मुक्त।

Answer»

समुद्र – रत्नाकर, वारिधि, नीरधि, जलधि 

आँख – नेत्र, चक्षु, नयन, लोचन, दृग 

दिन – दिवस, दिवा, वासर, वार 

अँधेरा – तम, तिमिर, अंधकार 

मुक्त – उन्मुक्त, आजाद, बंधनहीन

22341.

वामीरो अपना गाना क्यों भूल गई?

Answer»

वामीरो मंत्रमुग्ध होकर गाना गा रही थी कि एकाएक समुद्र की एक ऊँची लहर ने उसे भिगो दिया था। वह हड़बड़ाकर उठ । बैठी। ऐसी स्थिति में उसने गाना बंद कर दिया था।

22342.

बस आस की एक किरण थी जो समुद्र की देह पर डूबती किरणों की तरह कभी भी डूब सकती थी।

Answer»

तताँरा वामीरो को पहली ही नज़र में बेहद प्रेम करने लगा था। वह उसकी प्रतीक्षा में अपने जीवन की संपूर्ण आस लगाए बैठा था। उसने उसे पुनः साँझ को समुद्री चट्टान पर आने के लिए कहा था। अतः वह छटपटाते हुए अधीरता से उसकी प्रतीक्षा कर रहा था। उसके मन में एक आशंका यह भी थी कि कहीं वामीरो न आए। इस आशंका से उसका मन काँप उठता था, परंतु साथ ही एक आशा की किरण भी थी। 

उसे लगता है कि आशा की यह किरण वामीरो के न आने पर समुद्र में डूबते सूर्य की किरणों के समान कहीं डूब न जाए। तताँरा इस उधेड़बुन में बैठा हुआ था और आशा-निराशा के बीच झूलते हुए अपने प्रेम के सफल होने की कामना कर रहा था।

22343.

ज्वालामुखी विस्फोट में निकलने वाला लावा कहाँ एकत्रित रहता है?

Answer»

ज्वालामुखी विस्फोट में निकलने वाला लोहा पृथ्वी की सतह पर जमा होता है।

22344.

रूढ़ियाँ जब बंधन बन बोझ बनने लगें तब उनका टूट जाना ही अच्छा है। क्यों? स्पष्ट कीजिए।

Answer»

रूढ़ियाँ जब बंधन बन बोझ बनने लगें, तब वास्तव में उनका टूट जाना ही उचित है तथा इनमें परिवर्तन करना श्रेयस्कर होता है, क्योंकि रूढ़ियाँ व्यक्ति को बंधनों में जकड़ लेती हैं, जिससे व्यक्ति का विकास होना बंद हो जाता है। इनके टूट जाने से व्यक्ति के दिलो-दिमाग पर छाया बोझ हट जाता है। व्यक्ति की उन्नति तथा स्वतंत्रता हेतु इन रूढ़ियों को तोड़ देना चाहिए, नहीं तो ये हमारी उन्नति में बाधक बनकर खड़ी रहेंगी।

22345.

सोचिए, चट्टानें सबसे पहले कैसे बनी होंगी?

Answer»

चट्टानें सबसे पहले ज्वालामुखी से निकलने वाले तत्वों और तरल पदार्थों के ठण्डा होकर जमने के फलस्वरूप बनी होंगी।

22346.

चर्चा कीजिए, अगर पृथ्वी ठण्डी न होती तो क्या होता?

Answer»

अगर पृथ्वी ठण्डी न होती तो इस पर जीवन नहीं होता।

22347.

चर्चा कीजिए कि आग्नेय शैलों में जीवाश्म क्यों नहीं पाए जाते हैं?

Answer»

आग्नेय शैलों की रचना भू-गर्भ से निकलने वाले गर्म एवं पिघले हुए तरल पदार्थों (मैग्मा) के ठण्डा होकर जमने के फलस्वरूप हुई है, इसलिए इसमें जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं।

22348.

भूपर्पटी की सबसे अधिक मोटाई कहाँ होती है?

Answer»

भूपर्पटी की सबसे अधिक मोटाई पर्वतों के नीचे होती है। पर्वतों के नीचे इसकी मोटाई कहीं-कहीं 70 किलोमीटर तक होती है।

22349.

पता करें कि आपके घरों में लगने वाली ईंट का निर्माण कैसे होता है?

Answer»

सर्वप्रथम गीली मिट्टी को साँचे में दबाकर कच्ची ईंट बनाई जाती है। फिर कच्ची ईंट को कोयले के ताप द्वारा पकाकर पक्की ईंट बनाई जाती है।

22350.

तताँरा की तलवार के बारे में लोगों का क्या मत था?

Answer»

तताँरा की तलवार के बारे में लोगों का यह मत था कि लकड़ी की होने के बावजूद उस तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति थी। वह अपनी तलवार को अपने से कभी भी अलग न होने देता था और दूसरों के सामने उसका उपयोग नहीं करता था।