1.

एक घड़ी में मिनट की सुई 45 सेमी लम्बाई है। 18 मिनट में इसकी नोक कितनी दुरी तय करेगी ?

Answer» हम जानते हैं, कि घड़ी की सुई 60 मिनट में एक चक्कर पूरी करती है।
अतः मिनट की सुई द्वारा 60 मिनट में बनाया गया कोण `=360^(@)=2pi` रेडियन
`therefore" "` 18 मिनट में मिनट की सुई द्वारा बनाया गया कोण `=2pi xx(18)/(60)` रेडियन `=(3pi)/(5)` रेडियन
हम जानते हैं, कि `" "l=r theta`
`rArr" "l=45 xx(3pi)/(5) = 27 pi =(27xx22)/(7)=84.86` सेमी


Discussion

No Comment Found