1.

योग्य विकल्प चुनकर रिक्तस्थानों की पूर्ति कीजिए।कवि पाश का मूल नाम ………….. था । (अवतारसिंह, कुलदीपसिंह, करतारसिंह, कृपालसिंह)पाश का जन्म सन् ……. में हुआ था । (1940, 1945, 1950, 1955)पाश की मृत्यु सन् …………….. में हुई । (1972, 1980, 1988, 1989)कवि पाश मूल रूप से …………. भाषा में लिखा है । (गुजराती, पंजाबी, मराठी, हिन्दी)‘सहमी-सी’ चुप्पी पंक्ति में ……….. अलंकार है । (उपमा, उत्प्रेक्षा, रूपक, अनुप्रास)‘मुर्दा शांति’ का आशय है …………. । (मर जाना, मार देना, सो जाना, प्रतिरोध न करना)‘जमी बर्फ का निहितार्थ है……………. (बर्फ, पानी, संवेदनहीनता, ठंडी)‘चाँद’ ……………. का प्रतिक है । (सौंदर्य, स्त्री, कटुता, मिर्ची)कवि उस रात को खतरनाक मानता है, जो ………….. लोगों की आत्मारूपी आसमान पर अंधकार के समान छा जाती है । (मृत, ग्रामीण, जीवित, शहरी)

Answer»
  1. अवतारसिंह
  2. 1950
  3. 1988
  4. पंजाबी
  5. उपमा
  6. प्रतिरोध न करना
  7. संवेदनहीनता
  8. सौंदर्य
  9. जीवित


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions