1.

आपदाओं के पश्चात् पुनः स्थापन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

Answer»

आपदा में पहला काम बचाव, दूसरा क्रम राहत पहुँचाना और अंतिम पुनर्वास का क्रम आता है । आपदाओं के स्वरूप के मुताबिक पुनर्वसन की आवश्यकताएँ भी भिन्न-भिन्न प्रकार की होती हैं । भूकंप, बाढ़ या चक्रवाती तूफान के बाद बड़े पैमाने पर आवासों का निर्माण करना पड़ता है । अकाल के बाद लोगों के लिए नई रोजगारी की व्यवस्था करनी, कृषिक्षेत्र के लिए साधन-सहायता की व्यवस्था करनी पड़ती है । विषाणुजन्य महामारी के बाद भविष्य में बचाव हेतु बड़े पैमाने पर लोकजागृति और लोकशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करने पड़ते हैं ।

ढाँचागत सुविधा के क्षतिग्रस्त होने से उनके पुनर्निर्माण का काम भारी अवरोधों के बीच करना होता है । जिस परिवार में मात्र एक या दो व्यक्ति बचे हों उस परिवार का पुनःस्थापन बहुत कठिन काम है । जिन लोगों ने विनाश को प्रत्यक्ष देखा है उन्हें मानसिक आघातों से छुटकारा दिलाने हेतु मनोचिकित्सक की व्यवस्था यदि समय पर न हो सके तो वह आगे चलकर बुरे परिणाम ला सकता है । बच गए लोगों में से स्थायी रूप से विकलांग हो चुके लोगों के लिए प्रशिक्षण-रोजगारी की व्यवस्था जरूरी है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions