1.

आपदा के कारण मानवजीवन पर पड़नेवाले प्रभाव समझाइए ।

Answer»

आपदा के कारण मानवजीवन पर निम्नानुसार प्रभाव पड़ते है :

आपदाओं के भौतिक प्रभाव : चल-अचल संपत्ति को भारी हानि पहुँचती है अथवा वह नष्ट हो जाती है । सड़क, रेलमार्ग, पुल, बिजली-गैस आपूर्ति, संदेश-व्यवहार व्यवस्था जैसी ढाँचागत सुविधा को भारी क्षति पहुँचती है, जिसका तत्काल निर्माण भी नहीं किया जा सकता । बाढ़ के कारण कृषियोग्य उपजाऊ भूमि के भारी कटाव और अपक्षरण ऐसी हानि है ।

जनजीवन पर प्रभाव : आपदाओं में अनेक लोगों की जान चली जाती है तो बहुत से लोग स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं । सामान्य नागरिकों का स्वास्थ्य भी बिगड़ता है । जिन्होंने अपने स्वजनों को खोया है वे भारी आघात और हताशा में होते हैं । उन्हें उस मानसिक वेदना से बाहर निकालना कठिन काम है । कुछ बालक अनाथ हो जाते हैं तो किन्हीं वृद्धों का सहारा छिन जाता है, जिससे ये विषम परिस्थिति में पहुँच जाते हैं । इनके पुनर्वास का कार्य भारी झंझट, श्रम का है ।

आपदाओं का आर्थिक प्रभाव : आपदाओं के बाद पुनः निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर भारी वित्तीय पूँजी की व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसका सीधा प्रभाव चालू विकास योजनाओं पर पड़ता है । वित्तीय संसाधनों की कमी उत्पन्न होने से योजनाओं को पूरा करने की अवधि बढ़ जाती है । औद्योगिक इकाईयाँ फिर से कार्यरत बनें तब तक बेरोजगारी का प्रश्न विकट बनता है । आपदाग्रस्त विस्तार के लोगों की आर्थिक दशा कमजोर हो जाती है ।

आपदाओं के सामाजिक प्रभाव : आपदाग्रस्त इलाके से लोगों का स्थलांतरण या पलायन उस विस्तार के सामाजिक ढाँचे को प्रभावित करता है । सामाजिक उत्सव तथा सार्वजनिक समारोह के प्रसंग फीके तथा पहले की तुलना में नीरस बन जाते हैं । उनके मूल स्वरूप में आने में वर्षों लग जाते हैं । सामाजिक ताने-बाने में परिवर्तन आने से सामाजिक संस्थाएँ कमजोर हो जाती हैं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions