Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

62401.

Change into passive voice I am going to Patna

Answer» PATNA will be GONE to by meExplanation:
62402.

बाघ बचाओ परियोजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर लिखो

Answer»

प्रोजेक्ट टाईगर (बाघ बचाओ परियोजना) की शुरुआत ७ अप्रैल १९७३ को हुई थी। इसके अन्तर्गत आरम्भ में ९ बाघ अभयारण्य बनाए गए थे। आज इनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई है। सरकारी आकडों के अनुसार 2006 में १४११ बाघ बचे हुए है। 2010 में जंगली बाघों की संख्या 1701 हो गयी है। 2226 बाघ 2014 में प्राकृतिक वातावरण में थे। यह केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित परियोजना है।वैज्ञानिक, आर्थिक, सौंदर्यपरक, सांस्‍कृतिक और पारिस्‍थितिकीय दृष्‍टिकोण से भारत में बाघों की वास्‍तविक आबादी को बरकरार रखने के लिए तथा हमेशा के लिए लोगों की शिक्षा व मनोरंजन के हेतु राष्‍ट्रीय धरोहर के रूप में इसके जैविक महत्‍व के क्षेत्रों को परिरक्षित रखने के उद्देश्‍य से केंद्र द्वारा प्रायोजित बाघ परियोजना वर्ष १९७३ में शुरू की गई थी।राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण तथा बाघ व अन्‍य संकटग्रस्‍त प्रजाति अपराध नियंत्रण ब्‍यूरो के गठन संबंधी प्रावधानों की व्‍यवस्‍था करने के लिए वन्‍यजीव (संरक्षण) अधिनियम १९७२ में संशोधन किया गया। बाघ अभयारण्‍य के भीतर अपराध के मामलों में सजा को और कड़ा किया गया। वन्‍यजीव अपराध में प्रयुक्‍त किसी भी उपकरण, वाहन अथवा शस्‍त्र को जब्‍त करने की व्‍यवस्‍था भी अधिनियम में की गई है। सेवानिवृत्त सैनिकों और स्‍थानीय कार्यबल तैनात करके १७ बाघ अभ्‍यारण्‍यों को शत-प्रतिशत अतिरिक्‍त केंद्रीय सहायता प्रदान की गई। मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में राज्‍य स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया और बाघ संरक्षण फाउंडेशन की स्‍थापना की गई। संसद के समक्ष वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट रखी गई। अभ्‍यारण्‍य प्रबंधन में संख्‍यात्‍मक मानकों को सुनिश्‍चित करने के साथ-साथ बाघ संरक्षण को सुदृढ़ करने के लिए ४-९-२००६ से राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण का गठन किया गया।

62403.

Write a essay on my favorite minister Jawallalnehru in hindi​

Answer»

पं० जवाहरलाल नेहरु का जन्म एक अमीर घराने में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा घर पर प्राप्त की। वह उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड गए। वहाँ से लौटकर वह बैरिस्टर हो गए लेकिन उन्होंने वकालत नहीं की।वह अपने देश को आज़ाद कराना चाहते थे। उनमें देश-भक्ति कूट-कूट कर भरी थी। वह महात्मा गाँधी के संपर्क में आये। उनके जीवन में एक महान परिवर्तन हुआ। वह स्वतंत्रता-संग्राम में कूद पड़े। उन्हें अनेक यातनाएं सहनी पड़ी। कई बार उनको जेल भेजा गया।सन 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिली। नेहरूजी को प्रथम प्रधानमन्त्री चुना गया। उन्होंने देश की गरीबी को दूर करने का प्रयत्न किया। वह भारत में समाजवाद का स्वप्न देखते थे। वे अपना सारा समय देश की समस्याओं को सुलझाने में व्यतीत करते थे। अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए सभी राष्ट्र उनकी ओर देखते थे।उन्होंने संसार में शांति स्थापित करने का प्रयास किया। सारा संसार उनका सम्मान करता था। वह शांति के दूत कहे जाते थे। वह बच्चों को बहुत प्यार करते थे। बच्चे उन्हें 'चाचा नेहरु' कहते थे। उनके जन्मदिन 14 नवम्बर को 'बाल दिवस' के रूप में मनाया जाता है। 27 मई 1964 को उनका देहांत हो गया। सारा संसार शोक में डूब गया।

62404.

4 संधि विच्छेद करें।संरक्षण​

Answer»

दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को संधि कहते हैं। इस मिलावट को समझकर वर्णों को अलग करते हुए पदों को अलग-अलग कर देना संधि-विच्छेद है। हिंदी भाषा में संधि द्वारा संयुक्त शब्द लिखने का सामान्य चलन नहीं है। पर संस्कृत में इसके बिना काम नहीं चलता है। संस्कृत के तत्सम शब्द ग्रहण कर लेने के कारण संस्कृत व्याकरण के संधि के नियमों को हिंदी व्याकरण में भी ग्रहण कर लिया गया है। शब्द रचना में संधियाँ उसी प्रकार सहायक है जैसे उपसर्ग, प्रत्यय, समास आदि।यहाँ वर्णक्रम से संधि तथा उसके विच्छेद संग्रहित किए गए हैं। साथ ही संधि का प्रकार भी निर्देशित है।

62405.

किसान इस विषय पर एक निबंध लिखये in hindi​

Answer» TION:भारतीय किसान पर निबंध / भारतीय किसान पर निबंध / ESSAY on INDIAN FARMER in HINDI!किसान माटी के समृत होते हैं। वे मिट्‌टी से सोना उपजाते हैं। वे अपने श्रम से संसार का पेट भरते हैं। वे अधिक पढ़े-लिखे नहीं होते परंतु उन्हें खेती की बारीकियों का ज्ञान होता है । वे मौसम के बदलते मिजाज को पहचान कर तदनुसार नीति निर्धारित करने में दक्ष होते हैं । सचमुच प्रकृति के सहचर होते हैं हमारे किसान ।किसानों का मुख्य पेशा कृषि है । पशुपालन उनका सहायक पेशा है । पशु कृषि कार्य में उनका सहयोग करते हैं । बैल उनका हल और गाड़ी खींचते हैं । गाय उनके लिए दूध, गोबर और बछडे देती है । वे भैंस, बकरी आदि भी पालते हैं जिनसे उन्हें अतिरिक्त आमदनी होती है । इन पालतू पशुओं को पालने में उन्हें विशेष कठिनाई नहीं होती क्योंकि ये कृषि उत्पादों यथा पुआल, भूसा, खली, अनाज खाकर जीवित रहते हैं । पशुओं के लिए घास खेतों और बागानों से उपलब्ध हो जाता है ।किसान बहुत परिश्रमी होते हैं । वे खेतों में जी-तोड़ श्रम करते हैं । वे मेहनत करके अनाज, फल और सब्जियाँ उगाते हैं । खेतों में फसल उगाने के लिए अच्छी तरह जुते हुए खेतों में बीज डाला जाता है । बीजों में अंकुर निकल आता है और धीरे- धीरे ये पौधे का रूप ले लेते हैं । पौधों की सिंचाई की जाती है । पौधों के बीच उग आए खर-पतवार निकालकर खेतों में खाद डाला जाता है । आवश्यकता पड़ने पर किसान कीटनाशकों का प्रयोग भी करते हैं ।लहलहाती फसलों को देखकर किसान प्रसन्न हो उठते हैं । वे फसलों की लगातार निगरानी करते हैं । फसलों को पशुओं और चोरों से सुरक्षित रखने के लिए वे खेतों में मचान बनाकर वहीं सोते हैं । पकी फसलों की कटाई की जाती है, तत्पश्चात् उनसे अनाज के दाने निकाले जाते हैं । अनाज का भूसा मवेशियों के भोजन के लिए सुरक्षित रख लिया जाता है । जरूरत भर का अनाज और सब्जी घर में रखकर शेष मंडियों में बेच देते हैं । इनसे हुई आमदनी से उनका साल भर का गुजारा होता है ।हमारे देश के किसानों को कृषि कार्य में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है । सबसे बड़ी समस्या है कृषि में आने वाली लागत जो दिनों-दिन बढ़ती चली जा रही है । किसानों को अच्छे बीज खरीदने पड़ते हैं जो बहुत महँगे दामों में मिलते हैं । ट्रैक्टरों या हल-बैल से खेत की जुताई भी आसान नहीं होती । खेतों में सिंचाई के लिए बिजली या पंपसैट की आवश्यकता होती है ।किसानों को कृषि कार्य में अन्य मजदूरों की सेवाएँ लेनी पड़ती है जिसके बदले उन्हें धन व्यय करना पड़ता है । फसल कटाई से लेकर मंडियों में पहुँचाने तक काफी खर्चा आता है । इतना सब कुछ करने के बाद यदि मंडी में फसल की उचित कीमत न मिले तो वे निराश और हताश हो जाते हैं । उन्हें कर्ज लेकर अगली फसल बोने की तैयारी करनी पड़ती है ।
62406.

7. जोन प्लेट में कितने फोकस होते हैं-(A) एक(B) दो(C) अनेक(D) शून्य​

Answer»

ज़ोन प्लेट एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग प्रकाश या अन्य चीजों को तरंग चरित्र को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। [१] लेंस या घुमावदार दर्पणों के विपरीत, ज़ोन प्लेटें अपवर्तन या परावर्तन के बजाय विवर्तन का उपयोग करती हैं। ऑगस्टिन-जीन फ्रेसेल द्वारा विश्लेषण के आधार पर, उन्हें कभी-कभी उनके सम्मान में फ्रेस्नेल जोन प्लेट्स कहा जाता है। ज़ोन प्लेट की ध्यान केंद्रित करने की क्षमता अरगो स्पॉट घटना का एक विस्तार है जो एक अपारदर्शी डिस्क से विवर्तन के कारण होती है. PLZZ mark my ANSWER as brainlist.. Plzz follow me FREIND.

62407.

Bus ki khidki se na jhanka jaye ...... isme konsa vachya hai?​

Answer»

भाववाच्य PLEASE MARK as BRANLIEST

62408.

लाख की वस्तुओं का निर्माण भारत के किन-किन राज्यों में होता है? लाख से चूड़ियों के अतिरिक्त क्या-क्या चीजें बनती हैं? ज्ञात कीजिए।​

Answer» TION: i HOPE it is HELPFUL .......... THANKYOU
62409.

Premchandra is Kahani ke Madhyam se Logon Ko Kya Samjhana Chahte the​

Answer»

kahani me samjaya gaya hai LOGO KI gandi SOCH ke baare me JAISE Delhi me nirbhaiya ji ke saath Jo gatna hu log bhul Q jaate hai unhe paida Karne wali bhi koi ladki hoti hai kal wo bhi Kisi ladki ka baap papa bolegi

62410.

Achar mimansa ka samas vigrah kijiye

Answer» ACHAR KI MIMANSA is the ANSWER to your QUESTION
62411.

This question is from Mahabharat class 7 cbse- Mahabharat yudh ke baad Kaurav sena ke kaun-kaun Se yoddha jeevit bache the?​

Answer»

कृपाचार्य :कृतवर्माअश्वत्थामायुयुत्सुयुधिष्ठिरभीमअर्जुननकुल, सहदेव,

62412.

-)(v)रोइ गँवाए बारह मासा। ............बूझै निसरी पंखि॥​

Answer»

रो कर बिताए बारह महीने ।यह पहली पंक्ति का अर्थ है ।

62413.

Fast food kya hota hai aur Iske fayde aur Hani bataiye​

Answer» FAST FOOD.....Explanation:EASILY prepared processed food served in snack bars and RESTAURANTS as a quick meal or to be TAKEN away.....SELECT TO BRAINLIST ANSWER...
62414.

शब्दों को पढ़िए और उचित शीर्षक के नीचे लिखिए- भक्ति, सावन, वायु, चैत्र, हिमालय, बचपन, जाति, मंगल,___ कृपा, परीक्षा, चंद्र, बुढ़ापा, दया, ऋतु, सूर्य|पुल्लिग शब्दस्त्रीलिंग शब्द​

Answer»

Hu4udruuvhyyktkg yruugiExplanation:I GRUEL TYPIST TRYING yit7fjjb HRID

62415.

'हरि' शब्द के अर्थ लिखकर अलग-अलग तीन वाक्य बनाइए।

Answer»

'हरि' शब्द के अर्थ :-1-ईश्वर। 2-भगवान् 3-विष्णु 4-इन्द्र 5-सूर्य 6-चन्द्रमा 7-किरण 8-शेर 9-सिंह 10-सिंह राशि। तीन वाक्य :-1-" सुख हरि-भजन में है।" - हरि शब्द का उपयोग यशपाल जैन ने अपनी कहानी सिंहासन बत्तीसी इस प्रकार किया है. 2-" हरि-इच्छा बेकसों का अंतिम अवलम्ब है।" - हरि शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी बेटोंवाली विधवा इस प्रकार किया है. 3-" सन्तो जानती है कि जगना के लिए पंडित जी साक्छात हरि औतार है।" - हरि शब्द का उपयोग पद्मा शर्मा ने अपनी कहानी लोकतंत्र के पहरुए इस प्रकार किया है.Explanation:

62416.

Pani Ki badhit apurti par suchna​

Answer»

haaaaaaaaaaaaaaaaa.......

62417.

आशय स्पष्ट कीजिए-+ तो दरिया खून के रिश्ते को तो नहीं तोड सकता। art ka pul​

Answer»

iska matlab yaha hai ki ek hi khun ke do LOGO ko koi ALAG nhi kar sakta matlab koi bhi pareshaniyo ka DARIYA unhe to alag kar sakta hai par UNKE pyar v khun ke rishte ko nhi ki vo alag hone ke BAAD bhi ek hi haiExplanation:

62418.

खानपान में बदलाव के कौन से फ़ायदे हैं? फिर| लेखक इस बदलना को लेकर चिंतित मोटी​

Answer»

में बदलाव के निम्नलिखित फायदे हैं-- १. इडली, डोसा, बड़ा, सांभर केवल दक्षिण में ही नहीं बल्कि सारे भारत में मिलने लगे हैं। २. उत्तर भारत की ढाबा संस्कृति पूरे देश में फैल गई है। ३. फा़स्ट फूड का चलन भी बढ़ गया है। ४. चाइनीज नूडल को सभी  जानने लगे हैं। ५. ‘टू मिनिट नूडल्स ‘ के पैकेट बंद रूप से सभी परिचित हो गए हैं। ६. गुजराती ढोकला- गठिया भी देश के कई हिस्सों में मिलते हैं। लेखक इस  बदलाव से इसलिए चिंतित है क्योंकि स्थानीय व्यंजनों में कमी आई है जबकि देशी विदेशी व्यंजन बढ़ते जा रहे हैं।Mark me as brainliestXOXO MEHAR

62419.

Please translate them to english​

Answer»

What is the mood of Shri Krishna by seeing Sudama's poor condition Herd IX. Write short answers to any of the following four questions 1. Who founded the Sri Ramakrishna Mission and what is its specialty 2. When and by whom was the proposal of "Quit India" proposed? 3. When did Indians openly rebel against the British for the first time? . 4. What did Tagore and Mahatma Gandhi have in common? 5. What did Abul Kalam Azad do to bring CONSCIOUSNESS to the people?I hope it helpful you

62420.

Chidiya ka striling​

Answer» OTA HAI ...MAYBE
62421.

जाल पर जल जात बंद , तन मिनन को मोद्यारहिमन मद्धरी नीर की , तऊ न बॉडति बोटा​

Answer»

ine of poetry are written by Rahim Explanation:meaning in the above line it is EXPRESSED that how a fish is attracted towards the RIVER and the love of fish towards river but when a fish gets caught by a FISHERMAN the river also leaves the fish

62422.

सिकुड़ते वन निबंध कक्षा 8​

Answer»

आज हमारी सभ्यता दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही है। सभ्यता का प्रसार आज इतना हो रहा है कि हम आज प्रकृति देवी का अनादर करने में तनिक भी संकोच नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि आज हमारी सभ्यता के सामने प्रकृति देवी उपेक्षित हो रही है। वनों का धड़ाधड़ा कटते जाना और उससे धरती का नंगापन दिखाई देना, इस तथ्य को प्रमाणित करता है कि हमने सभ्यता के नाम पर सबकी बली या तिलांजली देनी स्वीकार कर ली है।बढती हुई सभ्यता के और विस्तार के लिए वनों का सिकुड़ते जाना अथवा उन्हें साफ करके उनके स्थान पर आधुनिक सभ्यता का चिन्ह स्थापित किए जाने से सभ्यताएँ तो बढ़ती जा रही हैं और हमारे वन विनष्ट होते जा रहे हैं। हमारी प्रकृति के मुख से हरीतिमा का हट जाना हमारी उटण्डता का परिचायक है। जिस देवी के द्वारा हमारा लालन-पालन हुआ, उसी को हम आज उदास या दुःखी करने पर तले हुए हैं। क्या यह हमारे लिए कोई शोभा या सम्मान का विषय हो सकता?अब हम यह विचार कर रहे हैं कि सभ्यता की धमाचौकड़ी के कारण किस तरह हम दु:खी और विवश हो रहे हैं। वनों की कमी के कारण हमें कागज-निमाण। के लिए बाँस और घास सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे हम कागज-निर्माण के क्षेत्र में पिछड़ते जा रहे हैं और विवश हो करके हमें कागज का आयात विदेशों से करना पड़ता है। लाख-चीड़ आदि उपयोगी पदार्थ भी वनों की कमी और अभाव के कारण हमें अब मुश्किल से प्राप्त हो रहे हैं। इससे हमारे खिलौने के उद्योगों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सिकुड़ते वनों के कारण हमें विभिन्न प्रकार की इमारती लकड़ियाँ प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। परिणामस्वरूप हम इमारती उद्योग से दूर होते जा रहे हैं। वनों से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों भी अब हमें प्राप्त नहीं हो रही हैं। इससे दवाईयों की अधिक-से-अधिक तैयारी हम नहीं कर पा रहे हैं। वनों के अभाव के कारण हमारे । यहाँ वर्षा का औसत प्रतिवर्ष कम होता जा रहा है या इसकी कभी अधिकता अथवा कभी कम होती है। इससे कृषि, स्वास्थ्य आदि की गड़बड़ी के फलस्वरूप हमारा । जीवन कष्टकर होता जा रहा है। वनों की कमी के कारण भूमि का कटाव रुक नहीं पाता है। इससे अधिक-से-अधिक मिट्टी कट-कटकर नदी और नालों से बहती हुई जमा होती रहती है। इसलिए नदियों की पेंदी भरती जा रही है। इससे थोड़ी सी वर्षा होने पर अचानक बाढ़ का भयानक रूप दिखलाई पड़ता हुआ हमारे जीवन को अस्त-व्यस्त और त्रस्त कर देता है।सिकुड़ते वनों के कारण हमें शुद्ध वायु, जल और धरातल अब मुश्किल से प्राप्त होते जा रहे हैं, जो हमारे स्वास्थ्य और जीवन के लिए कष्टदायक और अवरोध मात्र बनकर सिद्ध हो चुके हैं। वनों के अभाव के कारण विभिन्न प्रकार के जंगली जीव-जन्तुओं की भारी कमी हो रही है। इससे प्रकृति का सहज संतुलन बिगड़ चुका है। सिकुड़ते वनों के कारणों ही हम प्रकृति देवी के स्वच्छन्द और उन्मुक्त स्वरूप को न देख पाने के कारण कृत्रिमता के अंचल से ढकते जा रहे हैं।आज हम देख रहे हैं कि हममें, हमारे समाज और हमारे राष्ट्र में आधुनिक सभ्यता की पताका तो फहर रही है, लेकिन दूसरी ओर अशिष्टता निरंकुशता, परम्पराओं तथा मान्यताओं का विद्रुप और विकर्षण स्वरूप सिर उठा रहा है, जो हमारे जीवन के परम आधार और हमारी जननी प्रकृति के लहराते बाग-बगीचे, बन रूपी ऑचल को बार-बार खिंचता हुआ हमारी जीवन रेखा को मिटा देना चाहता है। अतएव इसके लिए सावधान होकर हमें वनों की रक्षा करके ही अपनी इस आधुनिक सभ्यता को आगे बढ़ाना चाहिए।Explanation:HOPE it HELPS you FOLLOW me XD

62423.

धरती की सी रीत हैं, सीत घाम और मेटाजैसी परे सौ सहि रहे,त्यो रटीम यह देव।Ans ​

Answer»

I don't KNOW FRIEND..........But PLEASE Give me Correct ANSWER

62424.

दाैश पुण पुस्तकें पापत होने के कारण पतर​

Answer» MERE keyboard me hindi bhasha available NAHI HAI
62425.

20. कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकर' साहित्य का कान-सी विधा है, (A)नाटकBउपन्यास(C) निबंध(D) कहानी​

Answer» C is CORRECT answerhope it HELPS you
62426.

Alankar in hindi plz explain​

Answer»

kavvy KI Shobha badane wale sandhi KO alankar khete HAI

62427.

Doshpurn pustake prapt hone ke Karan Patra​

Answer»

पुस्तक भण्डार के प्रबन्धक की ओर से पुस्तकों के ऑर्डर की आपूर्ति में असमर्थता प्रकट करते हुए पत्र लिखिए।विद्या पुस्तक भण्डार,विद्या नगरजैसलमेर, राजस्थान।दिनांक 20 फरवरी 2020सेवा में,बुक प्वाइण्टके०.के० कालोनी, जोधपुर, राजस्थानविषय- पुस्तकों के ऑर्डर की आपूर्ति में असमर्थता हेतु।महोदय,आपके दिनांक 20 फरवरी 2020 के ऑर्डर के लिए धन्यवाद, किन्तु हमें खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आपने जिन पुस्तकों का ऑर्डर दिया है, उनका स्टॉक खत्म हो चुका है।हमने ये पुस्तकें पुनर्मुद्रण हेतु भेजी हुई हैं, जो सम्भवतः 15 दिन में बिक्री हेतु तैयार हो जाएँगी। हमने आपका ऑर्डर अपनी 'ऑर्डर फाइल' में सुरक्षित रख लिया है, जैसे ही पुस्तकें तैयार हो जाएँगी, आपको भेज दी जाएँगी।असुविधा के लिए खेद है।सदैव आपकी सेवा में तत्पर।धन्यवाद।भवदीय,हस्ताक्षर...... R. Rathore jiविक्रय प्रबन्धक (विद्या पुस्तक भण्डार)"Wishing you and your entire family a very very shades and sparkling OOZES from our SIDE. " "happy holi"

62428.

The program written by one person may need to be modified by some other person in future.which phase of programming help for this? ​

Answer»

Hey mate here is your answerExplanation:the program written by one person which NEEDS  to be MODIFIED by some other person in FUTURE is known as Computer programming.Hope it HELPS you

62429.

Nibandh in Holi in hindi ​

Answer» HOLI KA NIBANDH in HINDI
62430.

गुड्डी अपनी तुलना बंधुआ मजदूर से क्यों करती है

Answer» MUJHE KYA PTA BHAI
62431.

Bangles ko Hindi me kya kahte h​

Answer» BANGLES in HINDI we CALL chudiya
62432.

Please answer these questions? please..​

Answer» WOULD you SHOW the QUESTION CLEARLY
62433.

Alankaar ki definition with its bhed​

Answer»

kisi kavya YA rachna ki SHOBHA badhne wale karak alankar kehlate h artharth jis prakar EK nari ki sundarta uske aabhushan ke madhyam se badhti h THIK usi prakar alankar ke dwara kavya ki shobha bhadhti h..yeh 2 prakar k hote h...1)sabhdhalankar ..2)arthalankar..

62434.

प्रश्न 4. आप सिक्योरिटी सविर्सेज कम्पनी चलाते हैं। आपको, सिविल (सुपरवाईजर) गार्ड की आवश्यकता है, इसके लिए 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।​

Answer»

uuytfffffffftlyggtulgjcg AJJ cjfjfjfkb of the FOLLOWING effect-of mixing of the following activities is the CORRECT WAY the teacher asked me to keep the teacher asked me to keep the teacher asked me to keep the teacher asked

62435.

full chapter of Sangya of 10th class Hindi vyakaran Sangya from Sangya explain Sangya and its Bade paribhasha Sangya and its Bade and paribhasha and whole notes of Sangya chapter​

Answer»

i DONT KNOW BRO i am REALLY very SRRY

62436.

"मास्टर जी की आवाज़ अब कम ऊँची न्धी रेलगाडी के बारे में बता रहे थे। मास्टर जीकी आवाज़ धीमी क्यों हो गई होगी लिखित​

Answer»

this is VERIFIED ANSWER

62437.

Arrange the words in right order भालू दौड़कर उसी पेड़ पर चढ़ने लगा धीरे-धीरे और पेड़ के नीचे आया​

Answer»

Bhaalu dodkar PED PAR chadne laga AUR dheere-dheere usi ped SE neeche aaya.Hope that this will help you......

62438.

कंचे जन जार से निकलकर अप्पू के मनmना से समा जाते हैं, तब क्या होता है?​

Answer» SORRY YAAR I cannot UNDERSTAND your QUESTION
62439.

स्वकीयविद्यालयस्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रमस्य विषये मराठीभाषया स्वकीयम् अनुभव लिखती . plz give answer if u now otherwise don't give ans plz ....​

Answer» FHC FB HU jctjf DUCTWORK DIETETIC
62440.

2. 'भारत छोड़ों' आंदोलन में मुख्य भूमिका किसने निभाई ? क) युवाओं नेख) नेताओं नेग)आम जनता व स्त्रियों नेघ) केवल शासकीय लोगों नेPLS ANSWER ​

Answer» 8 August 1942 ko bambai ke gowalia tank maidan per Akhil Bhartiya Congress mahasamiti Navy prastav parit kiya THA jisse Bharat chhodo prastav kahan gaya iske bad se HI aandolan vyapak star per AARAMBH Kiya Gaya Mahatma Gandhi ke netrutva mein shuru hua yah aandolan sochi samjhi rajniti ka HISSA tha
62441.

Plz tell me the answer fast and follow me plz​

Answer»

1.sringar ras2.hasya RAS

62442.

Shalapurv bche sakhshi nhi kr skde ​

Answer» HAPPY HOLI BRO ENJOY this DAY
62443.

की र2. एक वस्तु का आकत मूल्य र 600 हा आकत मूल्य परबाद ₹ 30 की हानि हुई। हाान का प्रतिशत है(a) 7.50%(b) 6.25%(c) 7.25%(d) 6.50%​

Answer»

6.50 PERCENTAGE haiExplanation:ve 600

62444.

होटल और हमाचा स्वास्थ I need an essay in hindi on this . 150 to 200 words​

Answer» TION:helpfull because I FOUND only this
62445.

Vruthanth in hindi on different topics​

Answer»

m DRESS BUS DRIVER

62446.

Simple samvaad lekhan in hindi​

Answer»

taking between any two people's is known as samvaaad LEKHAN Explanation:ex ram:HI SHYAM: Hello

62447.

Plz tell me the alankar tell fast​

Answer» 1 .UPMA .2 rupk 3 .atishyokti
62448.

Anuched on computer ke chamatkar

Answer»

कम्प्यूटर आधुनिक तकनीक की एक महान खोज है। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती है। ये इनपुट (जैसे की-बोर्ड) और आउटपुट(प्रिंटर) के इस्तेमाल से काम करता है। ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसलिये कम उम्र के बच्चे भी इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बहुत ही भरोसेमंद है जिसे हम अपने साथ रख सकते है और कहीं भी और कभी भी प्रयोग कर सकते है। इससे हम अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा भी बना सकते है।

62449.

Doctor aur mariz ke bich samwad ​

Answer»

डॉक्टर साहब, मुझे कल रात से हल्का सा बुखार आ रहा है।डॉक्टर : ठण्ड तो नहीं लग रही है ?रोगी : थोड़ी ठण्ड भी महसूस हो रही है, परन्तु सारे शरीर में दर्द का लग रहा है।डॉक्टर : क्या छींके भी आ रही हैं ?रोगी : सवेरे के समय चार-पांच छींके एक साथ आई थीं।डॉक्टर : पेट तो खराब नहीं है ?रोगी : हाँ, डॉक्टर साहब! आज मेरा पेट साफ़ नहीं हुआ है।डॉक्टर : (पर्चा लिखकर देते हुए) ये दवाइयां ले लो। दो दिन की दवा है। दिन में तीन बार दो-दो गोली चार घंटे के अंतराल से ले लेना। एक गोली रात को सोते समय दूध के साथ ले लेना।रोगी : क्या कुछ परहेज भी करना है ?डॉक्टर : ज्यादा तलाभुना खाने से परहेज करना होगा। हल्का खाना जैसे खिचड़ी खा सकते हो।रोगी : डॉक्टर साहब, कितने पैसे दे दूं ?डॉक्टर : पचास रूपए।रोगी : यह लीजिये, धन्यवाद।...................♥️....................

62450.

Write a letter to your friend in Marathi telling him about how you will spend your summer vacation​

Answer»

7,Dwarka,New DelhiDate- 4th January 2019Dear friend,How are you? Everything is well at my end and hope the same with you. In this letter, I WANT to tell you how i spend my summer vacation. This summer vacation my parents planned to visit Manali. We were very excited to go there. I and my sister started to pack our BAGS and started to imagine the level of excitement we'll have. We went there by train. The journey on the train was ALSO very exciting. We saw many places through the window and the many things in the train. After reaching we found that the weather of Manali was very cool and soothing. We went to the temples and explored many places. The HOTEL room was also very BEAUTIFUL. We stayed there for two days but was the most memorable trip of ours. Also, my mother bought a yak shawl from there. The shawl is very famous and is exclusively found there. We returned back via train. The trip was very exciting and we enjoyed a lot.For now, I’m ending the letter. Will talk about it more in another letter. Take care of yourself. Give love to uncle and aunty.Your loving friendABC