1.

‘उष्ण कटिबंधीय बरसाती’ जंगों को सदाबहार जंगल क्यों कहते हैं ?

Answer»

ऊँचे तापमान और 200 cm से अधिक वर्षावाले क्षेत्रों में पाये जानेवाले वनों को बरसाती वन कहते हैं ।

  • इन जंगलों में पतझड़ जैसी ऋतु नहीं होती ।
  • ये जंगल बारहों महीने हरे-भरे रहते हैं, इस कारण इन्हें सदाबहार जंगल कहते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions