Saved Bookmarks
| 1. |
भारत में वनों के सिर पर संकट किस कारण बढ़ गया है ? |
|
Answer» मनुष्य की स्वार्थवृत्ति के कारण ही वनों पर संकट बढ़ गया है । देश की जनसंख्या वृद्धि, खेती के लिए वनों का सफाया, औद्योगीकरण, शहरों के कद में वृद्धि, स्थानांतरित खेती पद्धति, इमारती लकड़ी की बढ़ती हुई चोरी, सड़कों का निर्माण कार्य, बहुउद्देशीय योजनाएँ, नई बस्तियों की स्थापना, उद्योगों का शहरों से दूर स्थानान्तरण, ईंधन के लिए लकड़ी प्राप्त करने की प्रवृत्ति आदि कारणों से वनों के सिर पर संकट मंडरा रहा है । |
|