1.

स्थिर ताप पर साम्यावस्था पर HI अपने प्राम्भिक मोलों का `50%` वियोजित कर देता हैं। `2HI ltimplies H_(2)+I_(2)` का साम्य सिथरांक ज्ञात कीजिये।

Answer» मान लिया की प्रारम्भ में `HI` के मोलों की संख्या a है। अतः साम्यवास्था पर ही के मोलों की संख्या `HI` होगी। अभिक्रिया `a//2` के अनुसार साम्यवस्था पर `1HIhArr H_(2)+I_(2)` के अनुसार साम्यवास्था पर `H_(2)` तथा `I_(2)` प्रत्येक के मोलों की संख्या `a//4` होगी । मान लिया की साम्यवस्था में आयतन V लीटर है। अतः
`[H_(2)]=(a)/(4a)` तथा`[I_(2)]=(a)/(4V)` तथा `[HI]=(a)/(2V)`
`K_(c)=([H_(2)]xx[I_(2)])/([HI]^(2))=((a)/(4V)xx(a)/(4V))/((a)/(2V))^(2)=0.285`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions