Saved Bookmarks
| 1. |
संयुक्त सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखते समय सर्वोत्तम दर्शन के लिए हमारे नेत्र, नेत्रिका पर स्थित न होकर उससे कुछ दूरी पर होनी चाहिए। क्यों ? नेत्र तथा नेत्रिका के बीच की यह अल्प दूरी कितनी होनी चाहिए ? |
| Answer» यदि हम अपनी आँख को नेत्रिका के अत्यंत निकट रखेंगे तो आँख पर पर्याप्त प्रकाश पड़ने के कारण दृष्टि क्षेत्र घटेगा। यही कारण है कि हम अपनी आँखों को नेत्रिका से अल्प दूरी पर रखते हैं जिससे नेत्रिका से अपवर्तित प्रकाश के अधिक होने पर दृष्टि क्षेत्र बढ़ जायेगा। | |