1.

आवर्धक लेंस से देखते समय नेत्र का लेंस के पास ही होना चाहिये। यदि नेत्र को लेंस से दूर रखें तो कोणीय आवर्धन (अर्थात् आवर्धन-क्षमता) किस प्रकार प्रभावित होगा ?

Answer» यदि नेत्र आवर्धक लेंस से कुछ दूरी पर है तो वस्तु द्वारा नेत्र पर बनाया गया कोण वस्तु द्वारा लेंस पर बनाये गये कोण से कम होगा। अत: कोणीय आवर्धन कुछ कम हो जायेगा।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions