Saved Bookmarks
| 1. |
श्याम एक अनाज की दुकान पर कुछ खाद्य सामग्री खरीदने गया दुकानदार ने सभी सामान, पॉलीथीन के थैलों में पैक करके श्याम को दिया। परन्तु श्याम ने पालीथीन के थैलों को लेने से मना कर दिया और सामान को कागज के थैलों में भर कर देने को कहा। उसने सरकार द्वारा पॉलीधीन बैंग इस्तेमाल किए जाने पर दिये जाने बाले दंड के बारे में दुकानदार को सूचित किया। दुकानदार ने पॉलीथीन बैग के स्थान पर कागज के बैग इस्तेमाल करने का वचन दिया। (d) जैव निम्नीकरण बहुलक क्या है ? एक डदाहरण दीजिए। |
| Answer» वे बहुलक जो सूक्ष्मजीवों द्वारा उत्पन्न एन्जाइमों द्वारा एक निश्चित समयान्तराल में छोटे-छोटे खण्डों में निधारित किये जा सक्रते हैं। | |