Saved Bookmarks
| 1. |
शीला की नानी हमेशा सिर दर्द की शिकायत करती है। शीला उन्हें किसी नेत्र चिकित्सक को दिखाने के लिए कहती है लेकिन वे ये कहकर कि उनकी आँख ठीक है, मना कर देती है। उसकी नानी उसे सुई में धागा डालने के लिए भी कहती है। शीला उनकी समस्या समझ गई और नेत्र चिकित्सक के पास ले गई उन्होंने उन्हें चश्मा लगाने की सलाह दी। शीला के किन मूल्यों की जानकारी प्राप्त होती है ? |
| Answer» शीला के द्वारा अपने बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान देना तथा उनकी समस्या के निवारण में प्रयत्नशीलता प्रदर्शित होती है । अपने से छोटो व बुजुर्गों के प्रति प्रेम एवं सहयोग की भावना शीला के गुणों से प्रदर्शित होती है। | |