1.

सामान्य कॉँच की तुलना में हीरे का अपवर्तनांक काफी अधिक होता है ? क्या हीरे को तराशने वालों के लिए इस तथ्य का कोई उपयोग होता है ?

Answer» हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है जो कि काँच (`mu_g`= 1.5) के अपवर्तनांक की अपेक्षा बहुत अधिक है। हीरे का क्रान्तिक कोण लगभग `24^@` है जो काँच के लिए क्रान्तिक कोण की अपेक्षा बहुत कम है। हीरे का कौशल कारीगर हीरे को `24^@` से `90^@` तक के कई कोणों से प्रकाश आपतित कर इस बात की पुष्टि करता है कि प्रकाश की किरण का अधिकतम फलकों से पूर्ण परावर्तन हो सके जिससे. उसमें ज्यादा चमक उत्पन्न हो।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions