Saved Bookmarks
| 1. |
सामान्य दूरी पर रखी पुस्तक को अमित के चाचाजी को पढ़ने में परेशानी का अनुभव होता है । वे चिकित्सक का खर्च नहीं उठा सकते इसलिए डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं। अमित को जब यह पता लगता है तो वह नेत्र चिकित्सक के पास अपने चाचाजी को ले जाकर दिखाता है और उनका इलाज करवाता है तथा डॉक्टर की सलाह पर उनके लिए अपनी पॉकेट खर्च से उचित फोकस दूरी के लेंस का चश्मा लाकर देता है। अब चाचाजी की नेत्र से संबंधित समस्या दूर हो चुकी है तथा वे प्रसन्न होकर अपने भतीजे को दुवायें व आर्शीवाद देते हैं। अमित द्वारा अपने चाचाजी के लिए प्रदर्शित दो जीवन मुल्यों को बताइये। |
| Answer» दूसरों के प्रति सहयोग, आदर एवं सहानुभूति की भावना स्पष्ट दिखाई देती है। | |