Saved Bookmarks
| 1. |
सामान्य दूरी पर रखी पुस्तक को अमित के चाचाजी को पढ़ने में परेशानी का अनुभव होता है । वे चिकित्सक का खर्च नहीं उठा सकते इसलिए डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं। अमित को जब यह पता लगता है तो वह नेत्र चिकित्सक के पास अपने चाचाजी को ले जाकर दिखाता है और उनका इलाज करवाता है तथा डॉक्टर की सलाह पर उनके लिए अपनी पॉकेट खर्च से उचित फोकस दूरी के लेंस का चश्मा लाकर देता है। अब चाचाजी की नेत्र से संबंधित समस्या दूर हो चुकी है तथा वे प्रसन्न होकर अपने भतीजे को दुवायें व आर्शीवाद देते हैं। उम्र के साथ व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्यों बढ़ जाती है? |
| Answer» पश्चगामी तंत्रिकाओं से दृढ़ हो जाने के कारण अधिक उम्र के लोगों के नेत्र गोलक लचीलापन खो देते हैं जिससे उनकी नेत्र समंजन क्षमता कम हो जाती है। | |