Saved Bookmarks
| 1. |
फ्लॉक्यूलेशन (flocculation) अर्थात ऊर्णन से क्या तातपर्य है ? |
| Answer» जल-उपचारण के लिए पानी में घुले कोलॉएडी पदार्थो को अगल करने के लिए उसमें एल्युमिनियम पोटैशियम सल्फेट नामक फलोककुलेन्ट मिलाते है । कोलॉएडी कणों को संलीन कर देता है जिससे ये महीन कणों का रूप ले लेते हैं जिन्हें फ़िल्टर द्वारा छानकर पृथक कर लिया जाता हैं इन महीन कणों को फ्लोक (floc) तथा इस क्रिया को फलोककुलेशन (flocculation) कहते हैं, | |