1.

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:वनों के विकास के लिए मुख्य कारणों 

Answer»

हमारे देश और विश्व में वनों का तीव्र गति से विनाश हो रहा है ।

  • जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है ।
  • देश के पर्यावरण को सन्तुलित रखने में वनों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है ।
  • भारत की वननीति के अनुसार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 33% भाग पर वन होने चाहिए जबकि हमारे देश में यह आंकडा 23% का ही है।
  • मनुष्य की स्वार्थवृत्ति के कारण ही वन समृद्धि ध्वंश हो रही है ।
  • शहरीकरण और तीव्र औद्योगीकरण के कारण वनों में कमी हो रही है ।
  • मनुष्य द्वारा वनों का अविवेकपूर्ण कटाव के कारण वनों के सिर पर संकट मंडरा रहा है ।
  • वनों के विनाश के कारण मानव जाति के समक्ष अनेक विकट समस्याएँ खड़ी हो रही है ।
  • इन सभी समस्याओं से बचने के लिए वन व्यवस्थापन करना अनिवार्य हो गया है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions