1.

निम्नलिखित विधानों को समझाइए:वन राष्ट्र के आर्थिक विकास में उपयोगी होते है ।

Answer»

भारत के वन अनेक प्रकार के वनीय उत्पादन प्रदान करते है ।

  • वन उद्योगों के लिए कच्चा माल प्रदान करते है ।
  • वनों से इमारती लकड़ी, ईंधन की लकड़ी, कागज, दियासलाई, रंग, बीड़ी, चंदन का सुगन्धित तेल आदि उद्योग विकसित हुए
  • वनों के वृक्षों से विभिन्न प्रकार की औषधियाँ बनाई जाती है ।
  • वनों से कई गृह उद्योगों का विकास सम्भव हो पाया है ।
  • वनों से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है।
  • भारत के वनों से गौण उपजे रबड़, लाख, गोंद, शहद, टर्पेन्टाईन नेतर आदि प्राप्त होते है ।
  • वन उत्पादों का निर्यात करके विदेशी मुद्रा का अर्जन होता है ।
  • हमारी राष्ट्रीय सम्पत्ति वन देश के आर्थिक विकास में उपयोगी होती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions