1.

निम्नलिखित ऊष्माशोषी अभिक्रिया के अनुसार ऑक्सीकरण द्वारा हाइड्रोजन गैस प्रकृतिक गैस से प्राप्त की जाती है - `CH_(4)(g)+H_(2)O(g)hArr CO(g)+3H_(2)(g)` (क) उपरोक्त अभिक्रिया के लिए `K_(p)` का व्यंजक लिखिए । (ख) `K_(p)` एवं अभिक्रिया मिश्रण का साम्य पर संघटन किस प्रकार प्रवाभित होगा यदि (i) दाब बढ़ा दिया जाए । (ii) ताप बढ़ा दिया जाए (iii) उपरोक्त प्रयुक्त किया जाए|

Answer» (क) `K_(p)=(P_(CO)xxP_(H_(2))^(3))/(P_(CH_(4))xxP_(H_(2))O)`
(ख) (i) साम्य पश्च दिशा में अग्रसर होगा क्योकिं
`n_(p)gtn_(R)`
(ii) साम्य अग्र दिशा में अग्रसर होगा क्योकि अभिक्रिया ऊष्माशोषी है।
(iii) साम्य मिश्रण का संघटन अपरिवर्तित रहेगा लेकिन साम्य शीघ्र स्थापित होगा ।
(i) तथा (ii) में `K_(p)` का मान अपरिवर्तित रहेगा `K_(p)` का मान (ii) में बढ़ेगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions