Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित पत्र का नमूना तैयार कीजिए : श्रेयस /श्रेया, २५, शास्त्रीनगर, मुलुण्ड से प्रचार्य, आदर्श कनिष्ठ महाविद्यालय, मुलुण्ड, मुंबई- ४०००८६ को सात दिनों की छुट्टी हेतु प्रार्थना-पत्र लिखता/लिखती है। |
|
Answer» ` " " `२५, शास्त्री नगर ` " " ` मुलुण्ड - ४०००८६ `" " ` २६, फरवरी, २० xx सेवा में, श्री प्राचार्य जी, आदर्श कनिष्ठ महाविद्यालय, मुलुण्ड, मुंबई - ४०००८६ ` " " ` विषय - सात दिनों की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र माननीय महोदय, मै दशहरे की छुट्टियों में यहां अपने माता के घर आया था। दो-तीन दिन तो मैं स्वस्थ रहा, परन्तु एकाएक मेरी तबियत बिगड़ गई। ठण्ड लगकर बुखार आ रहा है। खून की जाँच के बाद डॉक्टर ने बताया कि मैं मलेरिया ज्वर से ग्रसित हूँ । अभी मेरा बुखार तो कम हुआ है, परन्तु कमजोरी अधिक है। डॉक्टर साहब की राय के अनुसार कुछ दिन आराम करने से मैं जल्द ठीक हो जाऊँगा। अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे सात दिनों का अवकाश और देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी। कष्ट के लिए क्षमा चाहता हूँ । धन्यवाद ! ` " "` आपका आज्ञाकारी शिष्य, ` " " ` श्रेयस ` " " ` (कक्षा ११ वीं (अ ) अनुक्रमांक (११ ) संलग्न डॉ विद्यार्थी का स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रमाण-पत्र |
|