1.

निम्नलिखित में से प्रत्येक साम्य में जब आयतन बढ़ाकर दाब कम किया जाता है, तब बतलाइए की अभिक्रिया के उत्पादों के मोलों की संख्या बढ़ती है या घटती है या समान रहती है। (क) `PCI_(5)(g)hArrPCI_(3)(g)+CI_(2)(g)` (ख) `CaO(s)+4H_(2)O(g)hArrCaCO_(3)(s)` (ग) `2Fe(s)+4H_(2)O(g)hArr Fe_(3)O_(4)(s)+4H_(2)(g)`

Answer» ला-शातेलिए के नियम के अनुसार,
(क) दाब घटने पर उत्पादनों के मोलों की संख्या बढ़ेगी तथा अग्र अभिक्रिया होगी ।
(ख) उप्तादों के मोलों की संख्या घटती है तथा पश्च अभिक्रिया होगी ।
(ग) चूँकि दोनों और गैसीय पदार्थों के मोलों की संख्या समान है अतएव उत्पादों के मोलों की संख्या समान रहेगी ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions