1.

क्या कारण है कि वाण्णोत्सर्जन क्रिया तीव्र होने पर जड़ों द्वारा जल अवशोषण को गति तीव्र हो जाती है।

Answer» वाष्पोत्सर्जन द्वारा पौधो में पानी की कमी हो जाती है। अतः इन कोशिकाओं में जल की विसरण दाब न्यूनता (diffusion prcssure deficit, DPD) बढ़ जाती है। इससे जल जाइलम से इन कोशिकाओं में पहुँचता है, अत: इस खिंचाव से जाइलम वाहिनियों में चूषण बल बन जाता है। इस दबाव के कारण मूलरोमों द्वारा जल का अवशोषण बढ़ जाता है। वाष्पोत्सर्जन द्वारा जितनी अधिक जल की हानि होती है, जड़ द्वारा अवशोषण की क्रिया उतनी ही तेज हो जाती है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions