1.

कारण बताइए (i) यदि किसी पौधे की जाइलम वाहिकाओं तथा वाहिनिकाओं को मोम द्वारा अवरुद्ध कर दें तो पौधे पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और क्यों? (ii) जल के अणुओं के बीच संसंजक बल (cohesive force) का क्या कारण है? (iii) एक कोशिका से दूसरी कोशिका में जल प्रवाह के समय कौन-से बल कब और कहाँ कार्य करते है?

Answer» (i) जाइलम वाहिकाओं अवं वाहिनिकाओ में पानी का ऊपर चढ़ना रुद्ध हो जाता है तथा पौधा मुरझा जाता है , (ii) आसंजन बल के कारण , (iii) एपोप्लास्ट बल : (a) परस्पर सम्बंधित कोशिका भित्तिओं द्वारा , (b) जीवद्रव्य तंतुओ द्वारा , (c) धानी पथ अथवा ट्रांसमेम्ब्रेन पथ द्वारा


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions