Saved Bookmarks
| 1. |
कुत्ते को ‘वफ़ादार प्राणी’ क्यों कहा गया है? |
|
Answer» कुत्ता अपने मालिक के घर का भरोसेमंद चौकीदार है। कुत्ते के होते हुए चोर मालिक के घर में घुसने की हिम्मत नहीं करते। यदि चोर मालिक का सामान चुरा ले जा रहे हों तो कुत्ता उनका पीछा करता है। अगर चोरों ने कहीं सामान छिपाया है, तो कुत्ता मालिक को उस जगह का पता बता देता है। अपने इन्हीं गुणों के कारण कुत्ते को ‘वफ़ादार प्राणी’ कहा गया है। |
|