1.

किसी विधानसभा चुनाव के दौरान एक राजनैतिक दल के अपने उम्मीदवार के प्रचार हेतु एक जनसम्पर्क फर्म को ठेके पर अनुबंधित किया। प्रचार हेतु तीन विधियों द्वारा सम्पर्क स्थापित करना निश्‍चित हुआ। ये हैं- टेलीफोन द्वारा, घर-घर जाकर और पर्चा वितरण द्वारा। प्रत्येक सम्पर्क का शुल्क (पैसों में) नीचे आव्यूह A के व्यक्त्‍ है- प्रति सम्पर्क मूल्य `A=[(40),(100),(50)]` टेलीफोन द्वारा, घर जाकर, पर्चा द्वारा X तथा Y दो शहरों में, प्रत्येक प्रकार के सम्पर्कों की संख्या आव्यूह- टेलीफोन द्वारा , घर जाकर, पर्चा द्वारा `B=[(1000,500,5000),(3000,1000,10000)] {:(X),(Y):}` में व्यक्त है। X तथा Y शहरों में राजनैतिक दल द्वारा व्यय की गई कुल धनराशि ज्ञात कीजिए।

Answer» यहां `A,3xx1` आव्यूह और `B,2xx3` आव्यूह है इसलिए BA परिभाषित होगा।
`:.` व्यय की गई कुल धनराशि
`BA=[(1000,500,5000),(3000,1000,10000)][(40),(100),(50)]`
`=[(40000+50000+250000),(120000+100000+500000)]{:(X),(Y):}`
`=[(340000),(720000)]{: (X),(Y):}`
अतः राजनैतिक दलों द्वारा दोनों शहरों में व्यय की गई कुल धनराशि क्रमश3 340000 पैसे व 720000 पैसे अर्थात रू0 3400 और रू0 7200 है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions