Saved Bookmarks
| 1. |
कभी-कभी नवोदभिद पादप कंकरीट तथा सीमेण्ट की सतह को तोड़कर बाहर निकल आता है, क्यों? |
| Answer» बीज का अंकुरण करने के लिये जल की आवश्यकता होती है, अत: बीज पानी की अधिक मात्रा का अवशोषण करते हैं। अधिक जल होने के कारण कोशिकाएँ स्फीत होकर फूल जाती हैं। इस प्रकार का दाब इतना अधिक होता है कि यह सीमेण्ट को पतली सतह को तोड़कर बाहर निकल आता है। | |