|
Answer» जंगलों का पर्यावरणीय महत्त्व निम्नलिखित है : - जंगल वर्षा लाने में सहायक होते हैं ।
- वातावरण को विषम बनाने से रोकते हैं ।
- प्राणदायी गैस ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं ।
- जंगल बाढ़ पर नियंत्रण करने में मदद करते हैं ।
- कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैस का शोषण करते हैं ।
- जंगल भूमि के कटाव को रोकते हैं ।
- जंगल भूमिगत जल को संरक्षित करते हैं ।
- जंगल मरुस्थलों को आगे बढ़ने से रोकते हैं ।
- वायुप्रदूषण कम करने में जंगल उपयोगी है ।
- जंगल प्राकृतिक सौंदर्य में वृद्धि करते हैं ।
- जंगल हवा को शुद्ध करते हैं ।
- वन्यजीव सृष्टि को प्राकृतिक आश्रय स्थल देते हैं ।
- जंगल साहसिक पर्यटन प्रवृत्ति के लिए आदर्श स्थल हैं ।
- राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के संदर्भ में कुछ जंगलों को आरक्षित घोषित किया गया है ।
|