1.

देश में प्राकृतिक वनस्पति (वनों) से सम्बन्धित क्या समस्याएँ है ?

Answer»

हमारे देश में वनों से सम्बन्धित निम्नलिखित समस्याएँ हैं –

  • देश में वन क्षेत्र बहुत ही कम है ।
  • देश में वनों का वितरण असमान है ।
  • वन क्षेत्रों में परिवहन के साधनों का अभाव है ।
  • हमारे देश में उपयोगी लकड़ी का 30 प्रतिशत से अधिक भाग जलाने की लकड़ी में चला जाता है ।
  • लकड़ी काटने के ढंग पुराने है जिससे बहुत-सी लकड़ी नष्ट हो जाती है ।
  • वैज्ञानिक अनुसंधानों की कमी से वनों का अधिकतम उपयोग नहीं हो पा रहा है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions