1.

भारत में विविधतापूर्ण वनस्पतियाँ दिखाई पड़ती है ।

Answer»

भारत में प्राकृतिक संरचना और मिट्टी की विभिन्नता के कारण वनस्पति में विविधता पायी जाती है ।

  • हिमालय के शीत प्रदेश तथा दक्षिण के पठारी क्षेत्रों में तापमान और नमी का अंतर भी वनस्पति में विविधता लाता है ।
  • सूर्यप्रकाश और वर्षा भी वनस्पति में विभिन्नता लाती है ।
  • भारत में वर्षा का वितरण असमान है, इस कारण वनस्पति में विविधता दिखाई पड़ती हैं ।
  • भारत में 5000 जाति के वृक्ष 450 व्यापारिक दृष्टि से उपयोग वृक्ष, 15000 फूलवाले पौधे पाये जाते हैं । आयुर्वेद में 2000 प्रकार के औषधीय वनस्पतियों का वर्णन मिलता है ।
  • इस तरह कह सकते हैं कि भारत के पास वैविध्यपूर्ण वनस्पतियाँ है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions