1.

`20^(@)C` पर ऐसीटिक अम्ल का `0.016N` विलयन 4 प्रतिशत आयनित होता है । ऐसीटिक अम्ल के आयनन स्थिरांक की गणना कीजिए|

Answer» प्रथम विधि- ऐसीटिक अम्ल का तुल्यांकी भार उसके अणुभार के बराबर होता है। अतः ऐसीटिक अम्ल की मोलरता उसकी नॉर्मलता के बराबर होगी । अतः ऐसीटिक अम्ल की मोलरता `0.016` है अथार्त 1 लीटर विलयन में ऐसीटिक अम्ल के `0.016` मोल घुलित है। अतः विलयन का लीटर में आयतन जिसमे ऐसीटिक अम्ल का 1 मोल घुलित है-
`V =(1)/(0.016)=62.5` लीटर
ऐसीटिक अम्ल के आयतन की मात्रा-
`alpha=(4)/(100)=0.04`
ओस्टवाल्ड के तनुता नियम के अनुसार
`K=(alpha^(2))/(V)=(0.04xx0.04)/(62.5)=2.56xx10^(-5)`
द्वितीय विधि-ऐसीटिक अम्ल का आयतन इस प्रकार होता है-
`CH_(3)COOH hArr CH_(3)CO O^(-1)+H^(+)`
ऐसीटिक अम्ल की मोलरता उसकी नॉर्मलता के बराबर होती है। ऐसीटिक अम्ल के आयनन की प्रतिशतता `4%` है। अतः साम्यवस्था पर
`[CH_(3)COOH]=0.016-0.016xx(4)/(100)=0.016xx(96)/(100)`
`[CH_(3)COO^(-)]=0.016xx(4)/(100)` ltbr `[H^(+)]=0.016xx(4)/(100)`
आयतन स्थिरांक `(K)=([CH_(3)COO^(-)]xx[H^(+)])/([CH_(3)COOH])`
`=(0.016xx(4)/(100)xx0.016xx(4)/(100))/(0.01xx(96)/(100))=2.67xx10^(-5)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions