Saved Bookmarks
| 1. |
यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल नहीं होता तो क्या उसका पृष्ठीय ताप उतना हो रहता जितना कि अभी है ? व ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है ? समझाइये |
| Answer» ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण पृथ्वी से उत्सर्जित अवरक्त किरणे वायुमण्डल तथा बादल से परावर्तित होकर वापस लौट आती है जिससे पृथ्वी का पृष्ठीय ताप बढ़ जाता है यदि वायुमण्डल नहीं होता तो अवरक्त किरणे आकाश में विलीन हो जाती जिससे पृथ्वी का पृष्ठीय ताप कम हो जाता | |