Saved Bookmarks
| 1. |
यदि बैरोमीटर के Hg कॉलम के ऊपर कुछ बुँदे जल की हो तो क्या यह दाबमापी सही मान बतायेगा ? |
| Answer» नहीं, क्योकि वायुमण्डलीय दाब तथा Hg कॉलम की ऊँचाई के मापक के अनुसार, Hg कॉलम तथा नली के बंद भाग के मध्य निर्वात होना चाहिए तथा Hg कॉलम पर नीचे की ओर केवल गुरुत्व बल लगना चाहिए | जब वही पर जल की बुँदे उपस्थित होगी तो Hg कॉलम पर जल का वाष्प दाब भी कार्य करेगा जिस कारण बैरोमीटर द्वारा प्रदर्शित मान वास्तविक मान से कम होगा | |