1.

व्यतिकरण उत्पन्न करने के लिए स्लिट युग्म 630 nm तरंगदैर्ध्य का लेजर प्रकाश आपतित होता है। इसके दो लगातार दीप्त फ़्रिंजों के बीच की दुरी 8.1 मिमी है। दूसरे प्रकाश लेजर का उपयोग करने पर दीप्त फ़्रिंजों के बीच की दुरी 7.2 मिमी प्राप्त होती है। दूसरे लेजर प्रकाश का तरंगदैर्ध्य ज्ञात कीजिए ।

Answer» सूत्र - `beta=(lambdaD)/(a)` में D व a के मान वही रहने पर,
`(beta_(1))/(beta_(2))=(lambda_(1))/(lambda_(2))`
दिया है - `lambda_(1)=630 nm, beta_(1)=8.1` मिमी तथा `beta_(2)=7.2` मिमी
उपर्युक्त सूत्र में मान रखने पर,
`(8.1)/(7.2)=(630)/(lambda_(2))`
या `" "=(630xx7.2)/(8.1)="560 nm."`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions