1.

'वन प्रकृति के भूषण हैं, मानव सभ्यता के पोषक हैं।' 150 से 200 शब्द हिंदि भाषा से निबंध​

Answer»

रकृति के भूषण है, मानव सभ्यता के पोषक है।"विषय पर निबंध निम्न प्रकार से लिखा गया है।वन प्रकृति का बहुपयोगी हिस्सा हैं।वन जंगली जानवरों को सहारा प्रदान करते है। वनों से हमें खाद्य पदार्थ , फल व सब्जियां प्राप्त होती है। वनों से लकड़ी प्राप्त होती है जिससे हम अपने घरों के फर्नीचर , खिड़कियां तथा दरवाजे बनाते हैं।जंगल में अनेक बहुपयोगी वृक्ष होते है जिनसे हम औषधियां बनाते है। तुलसी, नीम ,बेहेडा , आंवला ये सभी औषधिय गुणों से युक्त वृक्ष हैं।वन , वन्य प्राणियों के संरक्षक भी है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions