|
Answer» सममितियता का अभाव अर्थात् विषमता । उसके लक्षण निम्नलिखित है : - जिस आवृत्ति वितरण का आवृत्तिवक्र संपूर्ण घंटाकार का न हो ऐसा आवृत्ति वितरण विषम है ।
- जिस आवृत्ति वितरण का माध्य, मध्यका और भूयिष्ठक समान नहीं अर्थात् \(\overline X\) # M # MO वह विषम आवृत्ति वितरण है ।
- जिस आवृत्ति वितरण में चतुर्थक मध्यका से समान अन्तर पर न आये हो उस आवृत्ति वितरण विषम है ऐसा कहेंगे । .
- यदि मध्य में आये वर्ग का महत्तम आवृत्ति से दोनों ओर समान अन्तर पर आये वर्गों की आवृत्तियाँ समान न हो वह
विषम आवृत्ति वितरण है । - जिस आवृत्तिवक्र का आवृत्तिवक्र के दोनों किनार अधिक खिचा हुआ होता है ।
|