1.

‘विस का प्याला राणा भेज्या, पीवत मीरा हँसी’ इसमें क्या व्यंग्य छिपा है ?

Answer»

राजघराने को छोड़कर साधु-संतों के साथ मंदिर-मंदिर पैरों में घुघरू बाँधकर नाचनेवाली राजवधू को राणा कैसे सह सकते थे । उन्होंने मीरा को मारने के लिए विष का प्याला भेजा । मगर मीरा अपने प्राणों की परवाह किए बिना विष का प्याला गटगटा गयी । उसे अपने कृष्ण पर भरोसा था । उनकी हँसी में यह व्यंग्य निहित है कि कृष्ण के प्रति निष्काम भक्ति करनेवाले लोगों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।



Discussion

No Comment Found