Saved Bookmarks
| 1. |
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता से क्या तात्पर्य है? उसका मात्रक एवं विमीय सूत्र भी लिखिए। |
|
Answer» विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, उस बिंदु पर रखे एकांक धन आवेश पर लगने वाले बल के बराबर होती है। यह एक सदिश राशि होती है। इसकी दिशा वह होती है जिसमे एकांक धनावेश पर बल लगता है। यदि बिंदु आवेश q के कारण किसी बिंदु P पर रखे परीक्षण `q_(0)` आवेश पर लगने वाला बल `vec(F)` हो, तो बिंदु P पर विद्युत तीव्रता `vec(E) = (vec(F))/(q_(0))` S.I पद्धति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक न्यूटन/कॉलम है। `[E] = [(F)/(q_(0))] = [(MLT^(-2))/(AT)]` `= [MLT^(-3) A^(-1)]` |
|