Saved Bookmarks
| 1. |
विधान समझाइए ।Bill of Leding बिल ऑफ लेडिंग एक कीमती दस्तावेज है । |
|
Answer» बिल ऑफ लेडिंग एक बहुत ही कीमती दस्तावेज होता है जो कि जहाज पर चढ़ाए गए माल का मालिकी हक दर्शाता है । जहाजी कम्पनी को जो माल मिला है, उस स्वरूप की पक्की रसीद है जिसमें किन-किन शर्तों के अधीन जहाजी कम्पनी ने माल स्वीकार किया है, इसका उल्लेख किया जाता है । बिल ऑफ लेडिंग में माल भेजनेवाले का नाम, माल की मात्रा (जत्था), जहाज का नाम, निशान, मार्का, आयात का नाम, नूर (भाड़े) की रकम, बन्दरगाह का नाम इत्यादि अनेक शर्ते दर्शायी जाती हैं, अर्थात् हम कह सकते हैं कि जहाजी बिल्टी (बिल ऑफ लेडिंग) एक कीमती दस्तावेज होता है । |
|