Saved Bookmarks
| 1. |
विभवमापी वोल्ट्मीटर से किस प्रकार श्रेष्ठ है ? |
|
Answer» वोल्ट्मीटर कि सहायता से विधुत परिपथ के किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर नापते समय कुछ विधुत धारा वोल्ट्मीटर से प्रवाहित होने लगती है | अतः वोल्ट्मीटर से नपा गया विभवान्तर वास्तविक विभवान्तर से कुछ कम होता है, किन्तु विभवमापी कि सहायता से उन्ही दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर नापते समय सन्तुलन कि स्थिति में उसके द्वारा तनिक भी विधुत धारा नहीं ली जाती है | अतः विभवमापी द्वारा विभवान्तर या वि.बल का सही मान प्राप्त हो जाता है | स्पष्ट है कि विभवमापी एक आदर्श वोल्ट्मीटर है | |
|