Saved Bookmarks
| 1. |
'वह जन्मभूमि मेरी' कविता के आधार पर प्राकृतिक छटा का वर्णन करें। |
|
Answer» वह जन्मभूमि मेरी श्री सोहनलाल द्विवेदी द्वारा लिखित देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कविता है। जिसमें भारत देश के गौरवशाली मां का गुणगान किया गया है ।उत्तर दिशा में घर से सिर उठा हिमालय पर्वत की चोटियां यहां के गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक है। यह ऋषि मुनियों की पावन स्थली है ।जहां जन्म लेकर देवता भी धन्य हो गए ।कवि का संदेश है कि हमें अपने महान देश के महान आदर्श समझना तथा संवर्धन करना चाहिए। |
|