| 1. |
वैश्वीकरण (Globalisation) का अर्थ बताकर इनके बारे में विस्तारपूर्वक बताइए । |
|
Answer» कोई भी देश अपनी सीमा को विदेश के व्यापार धन्धे के लिए मुक्त करे और देश के व्यापार उद्योगों को विदेशी प्रवाहों के साथ जोडने का प्रयत्न करे, तब वैश्वीकरण कहा जाता है । वैश्वीकरण वास्तव में द्विमार्गीय प्रक्रिया है । यह मात्र एक देश के ही व्यापार उद्योगों का अन्तर्राष्ट्रीयकरण नहीं है । समग्र विश्व में व्यापार उद्योग सम्बन्धी विश्व का एक ही व्यापार मंच का उद्भव हो, इस उद्देश्य से विश्व व्यापार संगठन (Wories Trade Organisation – WTO) की रचना हुई । भारत इस विश्व व्यापार संगठन का प्रारम्भ से ही सदस्य बना है । इसलिए विश्व व्यापार संगठन के भाग के रूप होने से ही भारत में वैश्वीकरण का मार्ग मुक्त हुआ है ।। वैश्वीकरण के कदम से सेवा का शीघ्र विस्तार हुआ है । बैंकिंग, बीमा, परिवहन क्षेत्रों में देशों की भेदरेखा मिटती जा रही है । विश्व एक गांव (Global Village) बन गया है । विश्व का ग्राहक बाजार विकसित होता गया है । इसमें भारत भी अपवाद नहीं है । भारत में वैश्वीकरण के कारण अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार सन्धि अनुबन्ध (GATT – General Agreement on Trade Trifl) भी अमल में लाया गया है । भारत में वैश्वीकरण के अनुरूप मुक्त व्यापार नीति है । शासन व्यवस्था भी अनुकूल है । |
|