1.

ट्रांजिस्टर में उत्सर्जक व संग्राहक की तुलना में आधार को बहुत पतला क्यों बनाया जाता है ?

Answer» आधार में इलेक्ट्रॉन और होल अल्प मात्रा में संयोग कर सकें, इसलिए आधार को पतला बनाया जाता है। इस स्थिति में आधार धारा का मान बहुत ही कम होता है । फलस्वरूप संग्राहक = धारा लगभग उत्सर्जक धारा के बराबर होती है `(I_e = I_c + I_b)` | इस प्रकार, वोल्टेज लाभ और शक्ति लाभ का मान बढ़ जाता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions