Saved Bookmarks
| 1. |
ट्रान्जिस्टर को प्रवर्धक की भाँती उपयोग में लाने के लिए निवेशी प्रतिरोध अल्प तथा निर्गत प्रतिरोध उच्च रखा जाता है , क्यों ? |
| Answer» ट्रान्जिस्टर को प्रवर्धक की भाँति उपयोग में लाने के लिए निवेशी प्रतिरोध अल्प तथा निर्गत , प्रतिरोध उच्च रखा जाता है , जिससे कि निवेशी सिरों पर सिग्नल वोल्टता में अन्य परिवर्तन से उत्सर्जक धारा में बहुत अधिक परिवर्तन हो जाये तथा संग्राही वोल्टता में बहुत परिवर्तन करने से भी संग्राही धारा में अल्प परिवर्तन हो । | |