1.

तीन दिन की छुट्टी माँगते हुए अपने प्रधान अध्यापक के नाम एक पत्र लिखिए।अथवाअपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी माँगते हुए अपने प्रधानाध्यापक के नाम एक पत्र लिखिए।

Answer»

दिनांक : 06 जून 2019

प्रेषक
अशोक राव,
10वीं कक्षा ‘अ’ विभाग
सरकारी पाठशाला
उडुपी।

सेवा में
सन्मान्य प्रधानाध्यापक,
सरकारी पाठशाला,
मेन रोड, उडुपी।

विषय : छुट्टी के प्रार्थना पत्र

मान्यवर / महोदय,
सविनय निवेदन है कि आगामी जून महीने के अंतिम सप्ताह में मैं अपने परिवार के साथ – बादामी, पट्टदकल, ऐहोले तथा कूडलसंगम की यात्रा के लिए जा रहा हूँ। अतः दि. 25-06-2019 से 27-06-2019 तक मैं स्कूल नहीं आ सकूँगा।

कृपया इन तीन दिनों की छुट्टी मंजूर करने का कष्ट करें। कष्ट के लिए क्षमा चाहता हूँ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अशोक राव



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions