1.

सूखे बाल पर कंघी करने के बाद कागज़ के टुकड़े आकर्षित होते हैं लेकिन तेल लगे बालों में कंघी के बाद नहीं क्यों ?

Answer» जब प्लास्टिक की कंघी सूखे बालों पर चलाई जाती है तो वह घर्षण के कारण आवेशित हो जाती है और कागज़ के छोटे टुकड़ों को आकर्षित करती है । लेकिन तेल लगे बालों में कंघी करने के बाद कंघी में घर्षण की अनुपस्थिति के कारण आवेश उत्पत्ति की घटना नहीं होती है । अत : तेल लगी हुई कंघी कागज़ के छोटे टुकड़ों को आकर्षित नहीं कर पाती है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions