1.

स्टील का यंग प्रत्यास्थता गुणांक, पीतल से दोगुना है | एक ही लम्बाई तथा एक ही अनुप्रस्थ काट के दो तारों, एक स्टील का तथा एक पीतल का, को एक ही छत से लटकाया जाता है | यदि, भार लटकाने पर, दोनों तारों के निचले सिरे एक ही तल पर हैं तो स्टील तथा पीतल के तारों से लटकाये भारों का अनुपात होना चाहिये :A. `2 : 1`B. `4 : 1`C. `1 : 1`D. `1 : 2`

Answer» `Y=(Fl)/(Adeltal):.Deltal=(Fl)/(AY)`
`(Deltal)" स्टील "= (Deltal)" पीतल"`
`(W_(s)l)/("A Y"_(s))=(W_(b)l)/("A Y"_(b))" अथवा "(W_(s))/(W_(b))=(Y_(s))/(Y_(b))=(2)/(1).`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions