1.

स्थायी छड़ चुंबक लौहचुंबकीय पदार्थ से बनता है । क्यों ?

Answer» लौहचुंबकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति ( magnetic suceptibility ) धनात्मक और बहुत अधिक होती है। इनमे, चुम्बकीय आघुर्णों में तीव्र अन्योन्यक्रिया होने के कारण निकट के चुम्बकीय अणु आपस में चुम्बकीय क्षेत्र की अनुपस्थिति में भी संरेखित होते है। ऐसे पदार्थों में परमाणुओं की विशेष व्यवस्था में सूक्ष्म प्रांतों या डोमोनों (domains ) के रचना होती है।सामान्यतः ये डोमेन अनियमित ढंग से सजे रहते है जिस कारण परिणामी चुम्बकत्व शून्य होता है। परन्तु, कम शक्तिवाले चुम्बकीय क्षेत्र में भी ये डोमेन बाह्य क्षेत्र की दिशा में थोड़ा घूम जाते है जिस कारण पदार्थ चुम्बकित हो जाता है। फिर लौहचुंबकीय पदार्थों की निग्राहिता ( coercivity ) भी अधिक होती है जिससे बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र के हटा लेने पर भी उन पदार्थों में चुम्बकत्व का गुण कुछ-न-कुछ रह ही जाता है। यही कारण है कि चुम्बक, लौहचुम्बकीय पदार्थों से ही बनता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions