1.

संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product – GDP) .

Answer»

राष्ट्रीय आय के अनेक ख्याल है । उसमें कुल सकल घरेलू उत्पाद का महत्त्वपूर्ण ख्याल है । वर्ष दरम्यान देश की सीमा में देश और विदेश के नागरिकों द्वारा जो अंतिम स्वरूप की चीजवस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है उसके बाजार-मूल्य को कुल आंतरिक उत्पाद या सकल घरेलू उत्पाद कहते हैं ।

  • कुल आंतरिक उत्पाद (सकल घरेलू उत्पाद) में देश और विदेश के नागरिकों द्वारा अथवा प्रकृति द्वारा (क्रूड ऑयल) अपने देश की सीमा में हुये अंतिम स्वरूप की वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन गिना जाता है ।
  • कुल आंतरिक उत्पाद का ख्याल देश की सीमा के साथ जुड़ा हुआ है । इसमें देश के नागरिकों द्वारा विदेश में किये गये उत्पादन अथवा देश के नागरिकों ने विदेश में से प्राप्त आय का समावेश नहीं किया जाता है ।
  • देश की आर्थिक तुलना करने के लिए अर्थतंत्र की प्रगति बताने के GDP के अंकों का उपयोग किया जाता है ।


Discussion

No Comment Found