1.

संग्रहालयों की देखभाल की जानकारी दीजिए ।

Answer»

भारतीय निधि व्यापार कानून (1876) के अनुसार किसी भी नागरिक को अचानक कोई भी पौराणिक, प्राचीन, कलात्मक चीजवस्तु घर, खेत, कुआ, तालाब आदि बनाते समय खुदाई दरमियान प्राप्त हो तो पुरातत्त्व विभाग को उसकी जानकारी दे जिससे उसका संरक्षण उस स्थान पर अथवा संग्रहालयों में हो सके ।

  • अति मूल्यवान कलाकृति के संबंध में कानून 1972 में सरकार ने पास करके व्यक्तिगत अथवा निजी संग्रहालयों की जानकारी भी प्राप्त की है ।
  • यहाँ संस्कृत, अर्धमागधी, प्राकृत, पाली आदि हस्तप्रतों की देखभाल और उनका संग्रह होता है ।
  • प्रत्येक राज्य का कार्यालय भंडार (आर्काइब्ज) में दस्तावेजों को वैज्ञानिक ढंग से देखभाल करने से इतिहासकारों और संशोधकों को उचित मार्गदर्शन मिल रहा है ।
  • प्राचीन कलाकृति तथा अति मूल्यवान वस्तुओं की देखभाल के संग्रहालयों (म्युजियम) का कार्य महत्त्वपूर्ण है ।


Discussion

No Comment Found